logo

कैंट बोर्ड मेरठ - निरीक्षण को पहुंचे मध्य कमान निदेशक - लीज नवीनीकरण की फाइलें खंगाली

मेरठ - कैंट बोर्ड मेरठ की खस्ता वित्तीय स्थिति को देखते हुए अन्य विभिन्न सरकारी विभागों में कैंट बोर्ड के बकाया चले आ रहे सर्विस चार्ज की धनराशि को शीघ्र कैंट को उपलब्ध करवाने के लिये उन विभागों के अधिकारियों से मिलने व छावनी परिषद के निरीक्षण को मेरठ पहुंचे मध्य कमान लखनऊ से निदेशक प्रथम एन. सत्यनारायण ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया के उनके प्रयास रहेंगे के शीघ्र ही कैंट बोर्ड को विभिन्न विभागों पर बकाया सर्विस चार्ज की धनराशि प्राप्त हो सके । उन्होंने बताया के रेलवे के दोनों स्टेशन कैंट ओर सिटी दोनों ही छावनी क्षेत्र में आते हैं इस कारण कैंट बोर्ड रेलवे से सर्विस चार्ज प्राप्त करता है लेकिन पिछले काफी समय से रेलवे द्वारा कैंट बोर्ड को कोई धनराशि नही दी गयी रेलवे विभाग पर लगभग 12 करोड़ रुपये का सर्विस चार्ज बकाया है । इसी प्रकार सेंट्रल जीएसटी विभाग पर 2 करोड़ रुपये इनकम टैक्स विभाग पर 3 करोड़ रुपये व बीएसएनएल पर लगभग 17 लाख रुपये का सर्विस चार्ज बकाया है । निदेशक एन सत्यनारायण ने बताया के वो स्वयं इन विभागों के अधिकारियों से मिलकर उक्त धनराशि कैट बोर्ड को दिलवाने के प्रयास करने ही मुख्य रूप से मेरठ आये हैं ।
------------------------
*लीज नवीनीकरण पर भी निर्देश दिए निदेशक ने*
------------------------------------------------------
मध्य कमान निदेशक एन सत्यनारायण ने बताया के लीज नवीनीकरण के लगभग 35 मामलों में उनके द्वारा छावनी परिषद अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं और शीघ्र ही लीज नवीनीकरण मामलों का निपटारा करने पर जोर दिया जाएगा । ------------ ---
*अफवाह रही के अवैध निर्माणों ओर लीज नवीनीकरण की शिकायतों की जांच को आये निदेशक*
-----------------------------------------------------
इस बीच कैंट के जानकारों के मध्य ये अफवाह भी जोर पकड़ती रही के लखनऊ से निदेशक अवैध निर्माणों ओर लीज नवीनीकरण के मामलों में मिली शिकायतों की जांच करने मध्य कमान द्वारा निदेशक महोदय को मेरठ भेजा गया है । हालांकि अवैध निर्माणों की जांच पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने स्पष्ट मना करते हुए कहा के फिलहाल उनके द्वारा अवैध निर्माणों के विषय मे कोई जांच नही की जा रही है ।
------------------------------------;

*मनोनीत सदस्य डॉ सतीश शर्मा भी मिले निदेशक से*
-----------------–---------------------------------
मनोनीत सदस्य डॉक्टर सतीश शर्मा ने भी लखनऊ से आये निदेशक से मुलाकात की ओर उनसे शीघ्र ही कैंट बोर्ड के वित्तीय हालात सुधारने का अनुरोध किया जिससे कैंट क्षेत्र में कुछ विकास कार्य करवाये जा सके ।
----------------------------------------------
कैंट क्षेत्र के नगरीय निकाय पर गेंद राज्य सरकार के पाले में
------------------------------------------------------
छावनी क्षेत्र के सिविल व बंगला एरिया के नगरीय निकाय में विलय को लेकर सवाल पूछे जाने पर निदेशक मध्य कमान बोले के उक्त विषय पर राज्य सरकार सचिव स्तर पर कमेटी बना कर एक स्थानीय विषयों की समीक्षा कर रही है
-------------------------------------------------------------
*ये रहे उपस्थित*
--------------------------;;
पत्रकार वार्ता में लखनऊ से आये निदेशक एन सत्यनारायण , मुख्य अधिशासी अधिकारी जाकिर हुसैन मनोनीत सदस्य डॉक्टर सतीश शर्मा व कार्यालय अधीक्षक जय पाल तोमर उपस्थित रहे

147
2658 views