logo

खुलासा:आजमगढ़ के अपराधियों ने सुल्तानपुर के सर्राफा बाजार से की थी 25 लाख की लूट, लूटा गया सोना-चांदी बरामद

सुल्तानपुर में 6 नवंबर को सराफा कारोबारी से हुई 25 लाख की लूट का राजफाश हो गया है।

पुलिस ने लूटा गया सोना-चांदी भी बरामद कर लिया है.

सुल्तानपुर के गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के भरथीपुर गांव के पास सराफा कारोबारी सुरेश सोनी से छह नवंबर की शाम हुई 25 लाख की लूट की गुत्थी मंगलवार को सुलझ गई।

गोसाईंगंज के एक युवक के इशारे पर आजमगढ़ के चार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया।

लूट में शामिल तीन बदमाशों को मंगलवार की सुबह पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर खरसोमा अंडरपास के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

इनके पास से 45 ग्राम सोना और 3.50 किलो चांदी बरामद हुई है.

एक लुटेरा अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है, जबकि दूसरा लूट के एक अन्य मामले में आजमगढ़ जेल में बंद है।


पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने प्रेसवार्ता में बताया कि छह नवंबर की शाम भरथीपुर गांव के पास कार सवार बदमाशों ने सुरेश सोनी से लूटपाट की थी.

जांच में पता चला कि गोसाईंगंज के अजीजपुर निवासी तौसीफ ने सुरेश की रेकी की थी।

उसने अपने रिश्तेदार मैनुद्दीन उर्फ ​​मिस्टर निवासी घूरीपुरी थाना निजामाबाद, आजमगढ़, जो कि निजामाबाद थाने का हिस्ट्रीशीटर है, को डकैती के लिए तैयार किया था।

उसने गिरोह का नेतृत्व किया था. जिस कार में लूट की घटना को अंजाम दिया गया था,
उसमें मैनुद्दीन के अलावा मिर्जा अरबाज उर्फ ​​डॉक्टर निवासी मुस्लिम पट्टी थाना निज़ामाबाद, आज़मगढ़, शाकिब नाई और नागा उर्फ ​​सुरजीत बारी निवासी सोधरी थाना निज़ामाबाद भी बैठे थे।

जब सुरेश दुकान से चला गया तो तौसीफ ने इसकी जानकारी मैनुद्दीन को दी.

तौसीफ सूदनापुर चौराहे पर रुका था।

कार का इंतजाम अरबाज ने ही किया था.

घटना वाली शाम अरबाज कार चला रहे थे।

लूट के बाद चारों बदमाश आजमगढ़ की ओर भाग गये।

बाद में पांचों अपराधियों ने लूटे गये माल को आपस में बांट लिया.

0
1490 views