नेशनल प्रेस डे पर राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ एनएमसी /आईएफएसएमएन के द्वारा आयोजित किए कार्यक्रम....
नेशनल प्रेस डे पर राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ/ एनएमसी/ आईएफएसएमएन के द्वारा आयोजित किए कार्यक्रम
रायपुर - लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को सविधान मे शामिल करने के साथ, पत्रकार प्रोटेक्शन बिल लाए केंद्र सरकार....डाक्टर पवित्र मोहन सामंत राय
केंद्र सरकार को मीडिया को संविधान में संशोधन कर चौथे स्तंभ के साथ प्रोटेक्शन बिल लाए सरकार....अरुण गोयल
पत्रकारों को हमेशा प्रयोग करने का आइटम छोड़ सरकार को प्रोटेक्शन बिल के साथ चौथे स्तंभ को लाना होगा...संजय राय
पत्रकारों को फेक और पैड न्यूज से खुद को बचाते हुए सच्चाई पर कार्य करने पर ध्यान केंद्रित करना होगा...दतवालिया
पत्रकारों को फोर्थ पिलर संविधान में संशोधन कर लाया जाना चाहिए....असद अल्वी
पत्रकारों को संविधान में स्थान मिलना चाहिए, पत्रकारों को भी अपने प्रोफेशन पर अधिक ध्यान देने की जरूरत... बेहरा
हम सभी का सहयोग लेकर पत्रकारिता को संविधान में संशोधन कर फोर्थ पिलर मीडिया को स्थान देने की लड़ाई लड़ते रहेंगे....डाक्टर पवित्र मोहन
राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के सौजन्य से दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में मुख्य अतिथि , स्पेशल गेस्ट के साथ ही वक्ताओं ने प्रेस को चौथे स्तंभ के रूप में स्थान दिया जाना चाहिए
कांस्टीट्यूशनल क्लब में चीफ गेस्ट राज्य सभा सासंद राजेंद्र नारायण बेहरा ...स्पेशल चीफ गेस्ट पीआईबी के रिटायर्ड डायरेक्टर KS दतवालिया ...सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता असद अल्वी के द्वारा देश के 22 राज्यों से पहुंचे पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया
कार्यक्रम का संचालन महासचिव अदिति/सुशील शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया
अंत में सुशील शर्मा द्वारा कार्यक्रम में अपना कीमती समय देने के लिए अतिथियों/ पत्रकारों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया
दूसरा सेशन शाम 6 से 10 बजे तक ऑल इंडिया प्रेस क्लब के सभागार में कार्यक्रम का हुआ आयोजन..इस अवसर पर दो दर्जन वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित कर सर्टिफिकेट भी वितरित किए गए
समर सहारा नई दिल्ली से (सुशील शर्मा) देश को आजाद हुए 75 वर्ष पूरे हो चुके है। देश की मोदी सरकार अमृत महोत्सव के तहत अमृत काल मना रही है। इस दौरान संविधान में सैकड़ों बार संशोधन कर बेहतर प्रयास कर देश को एक बेहतर ऊंचाई की ओर ले जाया जा भी रहा है। देश की आजादी से लेकर विभिन्न युद्धग्रस्त इलाको में देश के लिए अनगिनत पत्रकारों के द्वारा अपने नैतिक कार्यवों के निर्वहन करते हुए अपने प्राण गवाए है। देश की पूर्ववर्ती सरकारो द्वारा तब से लेकर आज तक पत्रकारों को महज एक लॉलीपॉप देकर झुनझुना ही थमाते हुए देश के नीति निर्माताओं के द्वारा महज अपना और अपने घर गोदाम भरे है। पत्रकारों के लिए आज तक कोई भी सकारात्मक सोच को और उनकी मांग पर कोई भी विचार तक नहीं किया गया है। हम लाख खुद को बेहतर प्रदर्शित करने दिखने की चेष्टा करे लेकिन सच्चाई यही है कि वर्तमान समय में दुनिया भर में पत्रकारिता करने के लिए भारत खतरनाक देशों की सूची में शामिल है। अब समय आ चुका है कि देश की मोदी सरकार को भारत के पत्रकारों के लिए कुछ कर गुजरने का समय है। देश में प्रेस को चौथे स्तंभ को घोषित करने लिए संविधान में संशोधन कर स्थान दिया जाना चाहिए। देश में अनेक वर्षों से पत्रकार अपनी इस मांग को लेकर समय समय पर आंदोलन चलाते थे है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा पूर्व निर्धारित नेशनल प्रेस डे के अवसर पर नई दिल्ली स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 22 देशों के पत्रकारों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस दौरान कार्यक्रम के उड़ीसा के जयपुर से राज्य सभा सासंद रबिंद्र नारायण बेहरा द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया देश के लोकतंत्र के लिए देश के चौथे स्तंभ का होना बेहद आवश्यक है। पत्रकारों की डिमांड पर सरकारों को ध्यान देकर मांगो पर विचार करना भी चाहिए। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को भी गिरते अपने प्रोफेशन पर ध्यान दिया जाना बेहद आवश्यक है। उन्होंने पत्रकारों को कहा आप सच्चाई सामने लाने वाले योद्धा है। सच्चाई देश के सामने लाते रहे। आपकी डिमांड को पूरा किए जाने का हम समर्थन देते है।
कार्यक्रम के स्पेशल गेस्ट भारत सरकार से रिटायर्ड पीआईबी के डायरेक्टर रहे के एस दतवालिया ने अपने संबोधन में कहा कि भारत सरकार के विभिन्न पदों पर रहते हुए पीआईबी में कार्य करने के दौरान मेरे द्वारा महसूस किया गया कि देश के पत्रकार पर ईश्वर ने बेहद भरोसा करते हुए उन्हें बेहद अहम दायित्व सौंपा है। पत्रकारों को सच्चाई से हटना नहीं चाहिए। एक बात और सच्चाई तो सामने आकर रहती है। सरकार अगर किसी स्थान पर प्रवेश निषेध किया जाता है तो उसका पालन करना भी हम सभी का दायित्व होता है। पत्रकारगणों को भी उस दशा में नियमों का पालन करना चाहिए। पत्रकारों की डिमांड अवश्य पूरी की जानी चाहिए। हम हर समय आप प्रकारगणों के साथ है। पत्रकारों को खबरों के प्रति बेहद गंभीरता के साथ कार्य करना चाहिए। भ्रामक समाचार कैंसर की बीमारी से भी खतरनाक है।
राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर पवित्र मोहन सामंत राय ने कहा हम पत्रकारों की डिमांड को लेकर ग्राउंड लेबल पर काम करेंगे। उन्होंने कहा हमे सभी का सहयोग भी प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा उड़ीसा से दिल्ली तक कम समय में सभी के सहयोग से 7 कार्यक्रम का आयोजन किया जा सका है। उन्होंने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का आभार भी जताया। दिल्ली राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के तत्वाधान में हुए कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष पवित्रा मोहन सावंत राय के आवाहन पर दिल्ली में दो दिवसीय पत्रकार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। आयोजित कार्यक्रम के प्रथम दिवस में दिल्ली के संसद भवन के करीब कांस्टीट्यूशनल क्लब में राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया गया था। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से व कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीगणेश वंदना एवं ज्ञान की देवी माँ सरस्वती का ध्यान करते हुये किया गया था। इस अवसर पर आरपीएम के द्वारा सभी उपस्थित पत्रकारों को अंग बस्त्र मोमेंटो एवं प्रशस्ती पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया था। इस दौरान पत्रकारिता से जुड़े तमाम मुद्दों पर परिचर्चा करते हुए अतिथियों के द्वारा कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं देते हुए भविष्य की रणनीतियों पर भी टिप्स दिए गए।
दूसरा सेशन प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में शाम 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक
नेशनल प्रेस डे के अवसर पर राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के द्वारा दिन में नई दिल्ली के कांस्टीट्यूनल क्लब में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तत्पश्चात शाम 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में कार्यक्रम का आयोजन बेहद शानदार तरीके से आयोजित किया गया। इस दौरान 84 वरिष्ठ पत्रकारों द्वारा अपने अपने उद्बोधन में देश में फेंक न्यूज और पैड न्यूज के भी खिलाफ मुहिम चलाने पर परिचर्चा करते हुए देश की सरकार को संविधान में संशोधन कर प्रेस को चौथे स्तंभ का दर्जा दिए जाने की बात प्रमुखता के साथ उठाई गई। इस दौरान 86 वरिष्ठ पत्रकारों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम में प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के सचिव / सदस्य रहे सत्यनारायण चतुर्वेदी ने कहा हम सभी अपनी डिमांड की मांग की जा रही है। जरूरत पड़ी तो आंदोलन भी किया जाएगा। दिल्ली प्रेस क्लब इंडिया के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रहे साथी वीरेंद्र सैनी ने कहा केंद्र सरकार को पत्रकारों को लेकर वर्षों से लंबित मांगों पर विचार करते हुए संविधान संशोधन कर प्रेस को चौथे स्तंभ की घोषणा की जानी चाहिए। इंटेलिजेंस मीडिया यूनियन के संजय राय ने अपने ऊर्जावान संबोधन में कहा हमे दो दिन उड़ीसा में जाना था। डाक्टर पवित्र जी ने कहा आपको दिल्ली में रहना है। हम दोनों दिन कार्यक्रम का हिस्सा हुए बेहद खुशी हुई। हमको कलम की नोक हर समय धारदार बनाते हुए अपने कार्य पर फोकस रखते हुए अपने कार्य को अंजाम देते रहना चाहिए। इस दौरान सुशील शर्मा ने कहा हमे अपनी मांग की डिमांड पर फोकस रखते हुए लगातार आगे बढ़ते रहने पर फोकस रखना चाहिए। उन्होंने कहा सैकड़ों पत्रकारों की हत्याएं की जा चुकी है हजारों पत्रकारों पर नाहक फर्जी मुकदमे दर्ज कर उनका उत्पीड़न किया जाता है। उन्होंने कहा हमे अपने विजन पर ध्यान देकर पत्रकार को संविधान में संशोधन कर चौथे स्तंभ की डिमांड को और मजबूती से उठाते रहना है। उन्होंने यह भी कहा हमे खुद तथा अपने नैतिक दायित्वों पर भी खरा उतरने पर ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा हम सिर्फ अपनी दो आंखों से देखकर कार्य करते है जबकि हमे और हमारे कार्य को एक लाख नजरे देखती है। जगदीश यादव ने कहा हम सभी को एक होकर अपनी मांग अनवरत रखनी चाहिए। सरकारों को हमारी डिमांड पर ध्यान देना चाहिए। वीरेंद्र सैनी ने कहा हमारा पूरा साथ संगठन के लिए दिया जाएगा। हिमाचल से विकास शर्मा द्वारा कहा कार्यक्रम को लेकर बेहद खुशी है। हम सभी को आंदोलन करना चाहिए। एटा से आए बबलू चक्रवर्ती ने कहा देश में प्रेस को चौथा स्तंभ के लिए संविधान के संशोधन कर दिया जाना चाहिए। बिहार से आए साथी पत्रकार सत्यनारायण चतुर्वेदी ने कहा कार्यक्रम को लेकर हमारी शुभकामनाएं है। हम हर समय आप सभी के लिए तन मन के साथ मौजूद रहेंगे। हमारी मांग जब तक पूरी नहीं हो जाती हम सभी को आंदोलन किया जाने पर भी विचार किया जाना चाहिए। हैदराबाद तेलंगाना से साथी श्रीकांत लाल ने बेहद जोशीले अंदाज में कहा हम एक होकर ही कुछ प सकते है। उन्होंने कहा हम सभी को एक होकर डिमांड उठाते रहना चाहिए। उन्होंने कहा मेरा पूरा सपोर्ट आपके साथ है। जितेंद्र पांडे केडी मिश्रा देव कुमार शिवानी जलोटा डाक्टर कमल एस सक्सेना पंकज मिस्त्री शांति गौतम वीरेंद्र पठानीया पवन कुमार सत्यनारायण चतुर्वेदी पवन बघेल गोविंद राम रात्रि प्रियवर नायक दिल्ली के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट विश्वजीत भूपेंद्र कुमार रातें धीरेन्द्र जायसवाल संतोष कुमार यादव दयावान मनोज कुमार गोयल आदि के द्वारा अपने अपने गर्मजोशी विचार रखते हुए हुंकार भरते हुए कहा केंद्र सरकार हम पत्रकारों को लोलीपॉप देना बंद करे। हम सभी को अपने अधिकार लेने को अब सड़को पर उतरना होगा। अंत में सुशील शर्मा द्वारा सभी अतिथियों पत्रकार साथियों का आभार धन्यवाद ज्ञापित कर डिनर के लिए आमंत्रित किया गया।
कार्यक्रम को लेकर दूसरे दिन 17 नवंबर को वह हुआ जो 40 वर्ष में नहीं किया जा सका था
राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने वह कर दिया जो 40 वर्ष में कोई कर नहीं पाया देश में 4 दशकों से पत्रकारों के लिए चौथे स्तंभ की घोषणा के लिए केंद्र सरकार को संविधान संशोधन कर सहित विभिन्न मांगों को लेकर सैकड़ों पत्रकारों के संगठनों द्वारा समय समय पर आवाज अवश्य बुलंद की लेकिन अब तक जंतर मंतर पर कोई इंवेट नहीं किया गया था। यह खुद 40 वर्ष पुरानी पत्रकारों की संस्था आईएफएसएमएन के चेयरमैन अरुण गोयल द्वारा जंतर मंतर पर आयोजित कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहते हुए कहा मै 40 वर्षों से संस्था को संचालित कर रहा हु फिर भी इतने बड़े स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन नहीं कर पाया लेकिन डाक्टर पवित्र मोहन सामंत राय और उनकी टीम द्वारा वह करिश्मा कर दिया गया है इसके लिए दिल की गहराइयों से साधुवाद देता हू। उन्होंने कहा केंद्र सरकार को संविधान में संशोधन कर प्रेस /पत्रकारों को चौथे स्तंभ के रूप में मान्यता दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा हमारा और हमारी पूरी टीम का हर प्रकार से सहयोग आरपीएम को दिया जाता रहेगा। कार्यक्रम में इंटेलिजेंस मीडिया के अध्यक्ष संजय राय ने कहा केंद्र सरकार द्वारा पत्रकारों को लगातार कमजोर किया जा रहा है। हम सभी को एक होकर अपनी आवाज बुलंद करनी होगी। एकता से ही हम सभी अपनी डिमांड को पा सकते है। उन्होंने कहा देश भर के पत्रकारों के संगठन इस मुद्दे पर एक होकर बड़ी तादात में आंदोलन करने की जरूरत है। हम और हमारी पूरी टीम इस कार्य के लिए हर वक्त साथ और सहयोग के लिए तैयार है। चंडीगढ़ से आए सुरेन्द्र वर्मा ने कहा पत्रकारों की समस्या के समाधान के लिए केंद्र सरकार को बिना देरी किए चौथे स्तंभ की घोषणा करनी चाहिए। जगदीश यादव ने कहा हम और हमारी पूरी टीम हर समय साथ और सहयोग के लिए तैयार है। केंद्र सरकार को पत्रकारों की डिमांड पर गौर करते हुए संविधान में संशोधन कर घोषणा करनी ही होगी। उन्होंने कहा इसके लिए हम सभी पत्रकार संगठनों को एक होकर आंदोलन सड़को पर करना पड़ेगा तो करना चाहिए। वीरेंद्र सैनी ने कहा हम हर समय पत्रकारों के लिए हर समय साथ है। भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रतिनिधि के दौर पर दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र पांडे ने कहा पत्रकारों की मांग जायज है। पत्रकारों की मांग को पूरा करना केंद्र सरकार का दायित्व भी है। भारतीय मजदूर संघ हमेशा पत्रकारों की डिमांड के लिए संगठन के साथ है। सीटीयू से प्रतिनिधि के तौर पर दिल्ली प्रांत के पदाधिकारी अनुराग सक्सेना ने कहा हम और हमारा संगठन पत्रकारों की डिमांड का समर्थन करती है। हमारी जहां जरूरत होगी। हम हर समय पत्रकारों के आंदोलन के साथ खड़े है। इस दौरान सुशील शर्मा ने कहा कि देश की पूर्ववर्ती यूपीए सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी द्वारा समाचार पत्रों को सोशल सेक्टर से हटाकर बिजनेश सेक्टर में डाल देने से तमाम सुविधाएं भी पत्रकारों की समाप्त की जा चुकी है। वर्तमान समय में माध्यम मझौले समाचार पत्रों पर नाहक प्रतिबंध लगाए जा रहे है। अखबारों को प्रतिबंधित किया जा रहा है तीसरे दिन समाचार की कापी जमा की जाए। यह एक अग्रेजों जैसा बर्ताव है। संगठन के अध्यक्ष डाक्टर पवित्र मोहन सामंत राय ने कहा देश की सरकार को पत्रकारों की डिमांड पर ध्यान देना होगा। हम अपनी डिमांड करते रहेंगे। उन्होंने कहा मांग पत्र प्रधानमंत्री को संबोधित सौप दिया गया है। सरकार के द्वारा हमारी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो आने वाले समय में हम सड़को से लेकर जंतर मंतर पर बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे। तत्पश्चात सभी का धन्यवाद करते हुए लंच के लिए आमंत्रित किया गया। इस दौरान संगठन के कार्यक्रम में दिल्ली से विजय शंकर चतुर्वेदी चंडीगढ़ से संजय राय दिल्ली से वीरेंद्र सैनी झारखंड से धीरज कुमार हरियाणा से जगदीश यादव गाजियाबाद से देव कुमार दिल्ली से जितेंद्र सिंह हैदराबाद तेलंगाना से श्री कांट लाल दिल्ली से डाक्टर कमल एस सक्सेना दिल्ली से सुभाष यादव नंद कुमार झारखंड से पंकज मिस्त्री हरियाणा से दयावान हरियाणा से पवन कुमार छत्तीसगढ़ से वीरेन्द्र संतोष कुमार यदु धीरेन्द्र जायसवाल भूपेंद्र कुमार पवन बघेल सूरज कुमार जितेंद्र दिल्ली से शिवानी जलोटा प्रियव्रत नायक विश्वजीत केडी मिश्रा अनिरुद्ध मिश्रा शांति गौतम विकास शर्मा रामनारायण बिहार से सत्यनारायण चतुर्वेदी सुशांत पात्र प्रदीप कुमार रथ गोविंद राम आकांक्षा अनीता जी सुषमा शर्मा जागृति सिंह आदि पत्रकारगण मौजूद रहे