logo

कोतवाली खुर्जा नगर के प्रभारी बनाए गए पीपीएस अफसर -प्रखर पाण्डेय

सचिन पाण्डेय पत्रकार
---------------------------------------------
बुलंदशहर। कोतवाली खुर्जा नगर के प्रभारी बनाए गए पीपीएस अफसर प्रखर पाण्डेय। चार्ज संभालते ही थाना पुलिस संग की बैठक ,अपराध रोकथाम के लिए विशेष रूप से दिए निर्देश।
चोरी,लूट ,मारपीट और ठगी समेत अन्य आपराधिक प्रवृति वालों पर सख्त कार्रवाई करने के दिए निर्देश। कहां की नगर में माहौल बिगाड़ने वालों की खैर नहीं ,अपराधिक प्रवृत्ति के लोग छोड़ दे अपराध या छोड़ दे यह शहर पहली और आखरी चेतावनी समझ ले अपराधी साथ ही नगर के मुख्य व संवेदनशील इलाकों में निकाला पैदल मार्च। क्षेत्र में बढ़ रही ठगी और चोरी जैसी वारदातों पर रोकथाम के लिए पीपीएस प्रखर पाण्डेय को दी गई खुर्जा नगर की जिम्मेदारी। पीड़ितों की तत्काल प्रभाव से समस्या का समाधान कराए जाने के लिए व पूर्णनिष्ठावान ,ईमानदारी के साथ कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं प्रखर पाण्डेय।

14
2515 views