logo

मुज़फ़्फ़रपुर की क्रिकेटर आदिश्री का बिहार अंडर-15 टीम में चयन।

मुजफ्फरपुर। मुज़फ़्फ़रपुर की बिटिया आदिश्री का बिहार अंडर-15 क्रिकेट टीम में चयन किया गया है। ज़िला क्रिकेट संघ के सचिव संजय कुमार वर्मा ने बताया की बिहार टीम पटना एयरपोर्ट से शिमोग के लिए प्रस्थान कर चुकी है। टीम के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए ऑल इंडिया एडवोकेट्स सेल्फ केयर टीम के राष्ट्रिय महासचिव एडवोकेट नितेश कुमार स्वामी,सुमन ड्रीम क्रैच की डायरेक्टर सुगंधा सिंघानिया एवं ज़िला क्रिकेट संघ मुज़्ज़फ़रपुर ने दी अग्रिम शुभकामनाएँ।

116
12587 views