logo

माता पिता और गुरु की सेवा से ही प्रसन्न होते हैं भगवान: महात्मा बाल मुकुंद दास


बाराबंकी : श्रृंगवेरपुर से पधारे महात्मा बालमुकुंद दास का देवा स्थित जीनियस गर्ल्स ग्लोबल स्कूल शाहपुर में बच्चों एवं टीचर्स द्वारा स्वागत किया गया। महात्मा बालमुकुंद दास ने बच्चों से संवाद करते हुए कहा कि प्रभु श्री राम ने अपने गुरु का सानिध्य प्राप्त कर बुराई रूपी तड़का मारीच और सुबाहु जैसे राक्षसों का वध किया। पिता के वचनों का मान रखने के लिए 14 वर्ष वन में वास किया। गुरुओं की शिक्षा की ध्यान में रखते हुए समाज में फैली कुरीतियों, बुराइयों का समूल नाश कर के रामराज्य की स्थापना की। महात्मा बालमुकुंद दास ने आगे बताया कि हमें राष्ट्र,गुरु और माता पिता का सम्मान करना चाहिए।वह राष्ट्र सुरक्षित है जिसके बच्चे और युवा सदमार्ग के पथ पर चलते हैं। महात्मा जी ने कहा कि मैने विद्यालय बहुत से देखे लेकिन जीवन में पहली बार भारतीय संस्कृति और देश भक्ति की भावनाओं से ओतप्रोत स्कूल पहली बार देखा। यहां के बच्चे सेना के नियमों का पालन करते है यह जान कर मुझे अत्यधिक प्रसन्नता हुई। संत आगमन के अवसर पर विद्यालय के संरक्षक वासुदेव यादव, जनकल्याण किसान एसोसिएशन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव, वाइस प्रिंसिपल बीनू गौतम,सरिता सिंह,रेनू वर्मा, मोहिनी तिवारी, शिवानी यादव उपस्थित रहे।

0
0 views