logo

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष शंकर लाल सुमन ने बताया है कि विद्युत विभाग द्वारा किसानों को नहीं दी जा रही है डीपी

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष शंकर लाल सुमन ने बताया है कि विद्युत विभाग द्वारा किसानों को नहीं दी जा रही है डीपी किसान भटक रहे हैं डीपी के लिए विद्युत विभाग के कार्यालय। के। नजदीक किसानों को नहीं दी जा रही है जानकारी कब और कैसे डीपी मिलेगी इसके लिए विद्युत विभाग के अधिकारी कहां पर डीपी दे रहे हैं इसका कोई उल्लेख नहीं है ना कोई जानकारी दे रहे हैं कहां डीपी दे रहे हैं जबकि डीपी है किसानों को अभी नहीं मिलेगी तो फिर कब मिलेगी किसानों का फसल बोने का टाइम भी अभी है किसानों को डीपी मिलना अति आवश्यक है संबंधित विभाग के अधिकारी किसानों को डीपी दिलवाने में सहयोग करें एवं डीपी कि अगर आवक कम है उसको बढ़ाया जाए किसानों को डीसीए अति शीघ्र ही दी जावे बिना डीपी के किसान बहुत परेशान है किसानों को रात की बजाय दिन में भी लाइट दी जावे।ताकि वह अपनी फसल को रात की बजाय दिन में फसल कर सके और खेतों में पानी फेर सके विद्युत विभाग गंभीरता से ले और किसानों के हित का ध्यान रखें एवं डीपी कहां जा रही है इसकी भी पूरी जानकारी किसानों को दी जावे विद्युत विभाग किसानों के हित को ध्यान में रखकर डीपी उपलब्ध करवाए

34
3884 views