logo

यूपी: छात्रावास के बाथरूम में छिपा कैमरा... इसे शॉवर में छिपाया गया था; छह छात्रों को धमकी भरे संदेश मिले; जमकर हंगामा

जौनपुर: जौनपुर के एक छात्रावास की छात्रा ने बाथरूम में हिडन कैमरा लगा होने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।

देर रात हुए हंगामे के दौरान एक छात्रा बेहोश हो गई।

छात्रा के समर्थन में आए छात्रों ने जाम लगा दिया।

जौनपुर: जौनपुर में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के छात्रों ने सोमवार रात हॉस्टल के बाथरूम में हिडन कैमरा लगे होने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।

मामला मीराबाई छात्रावास का है। सूचना पर पुलिस और कुलपति प्रो. वंदना सिंह भी पहुंचीं।

हंगामे के दौरान एक छात्रा बेहोश हो गई तो कुलपति ने उसे अपनी गाड़ी से अस्पताल भिजवाया।

इस दौरान छात्र सोशल मीडिया पर लाइव आकर अपनी बातें कह रहे थे।

इधर, घटना की जानकारी मिलने पर छात्र सड़क पर भी उतर आए।

उन्होंने एंबुलेंस समेत कुछ वाहनों को रोककर हंगामा किया।

पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मीराबाई छात्रावास के छात्र बाथरूम में हिडन कैमरा होने की बात पर भड़क गए।

शॉवर में कैमरा छुपाने का आरोप लगाते हुए छात्रों ने सोमवार रात जमकर हंगामा किया।

छात्रों ने बताया कि रैंडम चेकिंग के दौरान बाथरूम के शॉवर में कैमरा छुपा हुआ मिला।

हालांकि पुलिस कैमरे का पता नहीं लगा सकी।

छात्रों का आरोप है कि उनके फोन के कैमरा डिटेक्टर एप में कैमरा एक्टिव दिखा।

छह छात्रों को अज्ञात नंबरों से धमकी भरे मैसेज भी मिले हैं।
मैसेज में उनसे बात करने का दबाव बनाया जा रहा है।
कहा जा रहा है कि उनके बाथरूम में हिडन कैमरा है।
वहीं कुछ छात्रों का कहना है कि कुछ छात्रों के मोबाइल पर भी अज्ञात नंबरों से कॉल आई है।


पुलिस उनके नंबर को ट्रेस कर रही है और बता रही है कि यह नंबर गोरखपुर का है।

फिलहाल नंबर बंद आ रहा है।


18
1188 views