logo

दिल्ली की जनता परेशान केजरीवाल घोटाला करने में लगन

जी हां देश की जनता एक तरफ केजरीवाल जी घोटाला करने और विधान के चुनाव जीतने में के जुगाड में लगे हे उधर डीटीसी की हड़ताल की वजह से दिल्ली के लाखों लोग परेशान हे अपने काम पर नहीं जा रहे केजरीवाल जी को नहीं हे जनता की फिक्र बस केजरीवाल जी को सत्ता चाहिए बाकी जनता मरे या जिए कोई फर्क नहीं पड़ता केजरीवाल जी डीटीसी की हड़ताल नहीं खत्म कर पा रहे तो उनको जनता से वोट मांगने का अधिकार नहीं हे जो जनता की फिक्र न करके अपनी सत्ता बचाने में लगा हुआ हो वो जनता का क्या भला करेगा उससे अच्छा तो कांग्रेस ही थी दिल्ली की जनता की परेशानी और केजरीवाल जी की गलत नीतियों फेल हो चुकी हे इसलिए जल्दी से जल्दी दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए

55
2820 views