Cyber crime क्यों बढ़ता जा रहा है??????
प्रदेश में और पूरे भारत में जिस प्रकार साइबर अपराध बढ़ रहे है,चिन्ता का विषय है,कारण कुछ एसा है,अन्तिम रूप से लुटने वाले को सलाह दी जाती है…..अब तो जो हो गया ,कोई बात नहीं,आगे से सतर्क रहना
कारण जो मेरी जानकारी में आये है
1-सरकारी पोर्टल पर शिकायत करना एक दुरूह कार्य है,और बहुत एक्सपर्ट होने पर ही आप कर पायेगें,ये बात ठगों के हित में है
पुलिस को दूर दूर जाकर विवेचना करने में,सुबूत इकठ्ठा करने में कठिनाई आती है,इसलिये पुलिस पीड़ित को घर बैठने की सलाह देती है।
2-पहली बात गया पैसा वापिस नहीं आता,अगर आ भी गया तो कोर्ट,वकील पर खर्च हुआ पैसा और परेशानी से अपना पैसा छोड़ना ही पीड़ित श्रेयस्कर महसूस करता है
नतीजा सभी कारण ठगी को बढ़ावा देते हैं तो क्या न हो।