logo

जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट में सुरक्षा पर्यवेक्षक के साथ हो रहा है अन्याय

जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट में 13 अक्टूबर 2024 को रात्रि पाली में एक पर्यवेक्षक दो जवान कंपलेक्स गेट में ड्यूटी में तैनात थे इस दौरान कंपनी के ऑफिसर समीर कुमार पेट्रोलिंग में पहुंचे जिनका कहना है कि गेट में ड्यूटी के दौरान दो सुरक्षा प्रहरी और सुरक्षा पर्यवेक्षक सोए हुए हैं इसके बाद सुरक्षा प्रहरी और पर्यवेक्षक तीनों को वार्निंग लेटर बीएसएस सिक्योरिटी एजेंसी के द्वारा दिया गया कि यह आपका आखरी में मौका है अगर दोबारा ऐसा गलती हुआ तो आप पर सख्त कार्रवाई किया जाएगा परंतु दोनों सुरक्षा प्रहरि को ड्यूटी मिल गया पर पर्यवेक्षक को लगातार एक महीने से आदित्यपुर से जोजोबेड़ा सीमेंट बुलाकर शाम तक बैठा कर रोज उसे वापस भेज दिया जाता था पर अभी तक उसे ड्यूटी नहीं मिला पर अब सुरक्षा पर्यवेक्षक के द्वारा सिक्योरिटी एजेंसी और कंपनी से पूछा जाता है की एक महीना तक का नुकसान हुआ है मैं घर में बैठा रहा हूं जो मेरे ऊपर कर्जा हुआ है उसका भुगतान कौन करेगा तो ना एजेंसी से कोई जवाब आ रहा है ना ही जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट के एचओडी जितेंद्र स्वर्णकार कोई जवाब दे रहे हैं

114
18704 views
3 comment  
  • Niraj Kumar Verma

    कृपया इसे न्याय दिलाने में मदद करें

  • Niraj Kumar Verma

    कृपया इसे न्याय दिलाने में मदद करें

  • Niraj Kumar Verma

    कृपया इसे न्याय दिलाने में मदद करें