logo

20 को लगेगी रेक 300 मेट्रिक टन डीएपी मिलेगा।

1495 बोरी डीएपी का वितरण, 100 मेट्रिक टन की उपलब्धता।

श्योपुर ✍🏻 कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल द्वारा रासायनिक उवर्रक वितरण के संबंध में दिए गए निर्देशों के क्रम में म.प्र. राज्य सहकारी विपणन संघ श्योपुर द्वारा नकद विक्री केंद्र से डीएपी सहित यूरिया एवं अन्य रासायनिक उवर्रक का वितरण किसानों को किया जा रहा है।
जिला विपणन अधिकारी श्री सतेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि आज श्योपुर मार्केटिंग के नकद विक्री केंद्र से 1495 बोरी डीएपी का वितरण 220 किसानों को किया गया इसी प्रकार 1731 बोरी यूरिया का वितरण 222 किसानों को किया, 4 किसानों को 22 बोरी एसएसपी का वितरण भी किया गया है। इस प्रकार आज श्योपुर केंद्र से कुल 3248 बोरी उवर्रक का वितरण कुल 222 किसानों को किया गया। उन्होंने बताया कि बड़ौदा में एलएसएस के माध्यम से 520 बोरी डीएपी का वितरण किया गया जबकि बड़ौदा में नकद काउंटर से 856 बैग युरिया तथा 441 एनपीके के बैग और एसएसपी के दो बैग वितरित किये गए हैं।उन्होंने जानकारी दी कि श्योपुर केंद्र पर वर्तमान में 100 मेट्रिक टन डीएपी, 3500 मेट्रिक टन यूरिया तथा 200 मेट्रिक टन एनपीके की उपलब्धता है।
उन्होंने बताया कि 20 नवंबर को लगने वाली रेक से श्योपुर को 300 मेट्रिक टन डीएपी एवं 200 मेट्रिक टन एनपीके मिल रहा है।
जिला विपणन अधिकारी ने बताया कि किसानों की मांग अनुसार उवर्रक की आपूर्ति निरंतर रूप से की जा रही है तथा मांग अनुसार उवर्रक उपलब्ध हो रहा है। श्योपुर सहित बड़ौदा एवं विजयपुर में नकद विक्रय केंद्रों से उवर्रक का वितरण किया जा रहा है। इसी प्रकार बीरपुर मार्केटिंग सोसायटी सहित अन्य सहकारी संस्थाओं से भी खाद का वितरण किया जा रहा है।

31
1349 views