logo

बारां में आयोजित मिनी जंबूरी में रजिस्ट्रार होंगे डॉ सर्वेश तिवारी

बूंदी

राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय बारां के तत्वावधान 19 नवंबर से 23 नवंबर तक कॉलेज ग्राउंड अटरू में मिनी जंबूरी का आयोजन किया जा रहा है आयोजन में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सर्वेश तिवारी को रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है।

स्थानीय संघ संयुक्त सचिव, पूर्व डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग कमिश्नर तिवारी हिमालय वुड बैज योग्यता एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त हैं जो इस पांच दिवसीय आयोजन में होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं तथा गतिविधियों का करौली एएलटी हीरा लाल रावत के साथ अनुदेशन करेंगे।
स्काउट उप प्रधान कृष्ण मुरारी दिलावर के संयोजन एवं डीओसी प्रदीप चित्तौड़ा के प्रधान संचालन में आयोजित इस भव्य आयोजन में दो हजार संभागियो को शिक्षा मंत्री, स्टेट चीफ़ कमिश्नर, राज्य सचिव, राज्य संगठन आयुक्त, सहित विभिन्न पदाधिकारी सानिध्य प्रधान करेंगे।।

11
2289 views