logo

छत्तीसगढ़ के आधार ऑपरेटर नें किया (3 दिवसीय ) हड़ताल

सरकार की नई व्यस्था को लें कर, आज से तीन दिनों के आधार से जुडी सेवाएं बंद करने का निर्णय लिया गया , इनहाउस मॉडल के चलते प्रदेश के 1500 ऑपरेटर का रोजगार खतरे में, जन असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया गया |
अपडेट प्रोसेस, नया आधार, सभी काम बंद रहेंगे
छत्तीसगढ़ में काफी समय से आधार सेवा समिति अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर आज 18 नंवबर से तीन दिवसीय सांकेतिक हड़ताल करेंगे. इस वजह से प्रदेश में आधार बनाने वाले निजी और चॉइस सेंटर 18 से 20 नवंबर तक बंद रहेंगे.
इस दौरान आधार अपडेट का पूरी तरह से बंद रहेगा

202
17419 views