logo

*लालचंद मीणा बने राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण भारत संगठन के चूरू जिला अध्यक्ष।*

राजस्थान:- राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण भारत संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश मीना समाजसेवी ने राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष धनपाल मीना व प्रदेश संयुक्त सचिव महेश चन्द मीना तथा प्रदेश महासचिव रामसिंह बमणावत की राजस्थान मे और भी ज्यादा संगठन विस्तार की मनसा को ध्यान मे रखते हुए सोमवार को चुरू जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी लाल चन्द मीना को सोप दी और नव नियुक्त चुरू जिलाध्यक्ष मीना को संगठन के निर्देशानुसार आमजन की सेवा के लिए पाबन्द करते हुए संगठन के नियमानुसार काम करते हुए संगठन का विस्तार कर अपने जिले की कार्यकारिणी भी जल्द ही बनाने के निर्देश दिए गए है।

मीना को निर्देशित किया गया है आप अपने नाम की संगठन की लेटरपेड व मुहर बनवाने का सुझाव दिया है जिससे आमजन की कैसी भी समस्याओ को अपने संगठन की लेटरपेड पर मुहर लगाकर सम्बन्धित जिम्मेदार उच्चाधिकारीगणो के पास दिया जा सके।
लालचंद मीना चुरू जिलाध्यक्ष एक शिक्षित एमएससी , एमए , एम काम एवं बीएड भी इसलिए मीना एक जागरूक नागरिक होने के कारण राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण संगठन के माध्यम से संगठन को एक नई दिशा और मजबूती प्रदान करेंगे। श्री लालचंद मीणा जी ने नशा, अंधविश्वास मृत्यु भोज जैसे कुरूती से मुक्त होने के लिए समाज को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं।

डॉ ए,पी,जे अब्दुल कलाम पुस्तकालय सेहला का नि:शुल्क संचालन किया जा रहा है, श्री लालचंद मीणा जी ने शिक्षा क्षेत्र में आठ विषयों में पोस्ट ग्रेजुएट किया है,लालचंद मीणा जी नशा मुक्ति जागृति अभियान सैहला के संयोजक के रूप में कार्य कर रहे हैं। वर्तमान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेहला रतनगढ़ चूरू में व्याख्याता रसायन विज्ञान के पद पर कार्यरत है। इन्होंने Bsc
BEd.
MSc( रसायन विज्ञान,)
M.A (लोक प्रशासन)
M.A(राजनीति विज्ञान)
M.A(दर्शनशास्त्र)
M.A(इतिहास)
M.A(समाजशास्त्र)
M.com(वित्त एवं व्यापार प्रबंधन) इस तरह 8 विषय का ज्ञान प्राप्त किया हुआ है।

14
2828 views