दिनांक 17/11/2024 दिन रविवार को वार्ड क्र :- 23 गुरु घासीदास नगर जामुल भिलाई के वार्ड पार्षद श्रीमति उषा शर्मा जी के सौजन्य से नि:शुल्क नेत्र जांच एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
दिनांक 17/11/2024 दिन रविवार को वार्ड क्र :- 23 गुरु घासीदास नगर जामुल भिलाई में वार्ड पार्षद श्रीमति उषा शर्मा जी के सौजन्य से नि:शुल्क नेत्र जांच एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें की कुल 200 मरीज का नेत्र जांच एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिन्हें आंखों में डालने हेतु आई ड्रॉप की आवश्यकता थी कुछ गरीब एवं निर्धन लोगों को चश्मे की आवश्यकता होने पर वार्ड पार्षद श्री.मति उषा शर्मा जी के द्वारा डॉ. बॉबी सिंघ जी से चर्चा कर पार्षद जी के द्वारा नि:शुल्क चश्मा एवं दवाइयां का वितरण करवाया गया
वार्ड पार्षद श्रीमति उषा शर्मा जी द्वारा डॉक्टर महोदय से नेत्र जांच शिविर के फायदे क्या क्या है इन सभी विषयों पर चर्चा की गई एवं वार्ड वासियों को समय-समय पर इसी प्रकार से जनहित हेतु कार्यक्रम होते रहेंगे ऐसा आश्वासन दिया गया
50 प्रतिशत से अधिक दृष्टि हानि को रोका जा सकता है, इसलिए अपनी आंखों की जांच करवाने से कुछ नेत्र स्थितियों के कारण होने वाली क्षति को रोकने या सीमित करने में मदद मिल सकती है।
नियमित नेत्र परीक्षण महत्वपूर्ण हैं क्योंकि: आपकी दृष्टि को सही करने से दिन-प्रतिदिन के जीवन की गुणवत्ता में सुधार हो सकता है । वे मोतियाबिंद, ग्लूकोमा और उम्र से संबंधित धब्बेदार अध: पतन जैसी कुछ नेत्र स्थितियों का पता लगाने में मदद करेंगे, जो दृष्टि हानि का कारण बन सकती हैं।
इस टेस्ट में आपको दोनों आंखों से एक-एक करके एक विशेष दूरी पर लगे बोर्ड पर शब्दों को पढ़ना होता है। आपका नेत्र रोग विशेषज्ञ आपकी प्रतिक्रिया के आधार पर यह तय करता है कि प्रत्येक आंख का दृष्टि स्तर मानक 20/20 दृष्टि के लिए कैसे संतुलित है।