जिला पदाधिकारी-सह-अध्यक्ष, जिला सड़क सुरक्षा समिति, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी के निर्देश
जिला पदाधिकारी-सह-अध्यक्ष, जिला सड़क सुरक्षा समिति, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी के निर्देश के आलोक में अपर समाहर्ता पूर्वी चंपारण की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की माह नवम्बर 2024 की बैठक संपन्न हुई।
उक्त बैठक में निम्नांकित निदेश दिये गयेः-
1. सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा करते हुए जिले में घटित सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु सभी थानाध्यक्ष एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिए गए।
2. जिला परिवहन पदाधिकारी/अपर जिला परिवहन पदाधिकारी / मोटरयान निरीक्षक / प्रवर्तन अवर निरीक्षक / सभी थानाध्यक्ष को ओवरस्पीड/हेलमेट/सीटबेल्ट इत्यादि का नियमित रूप से जाँच करने हेतु निदेशित किया गया।
3. हिट एंड रन सड़क दुर्घटनाओं में मुआवजा भुगतान की समीक्षा के क्रम में सभी थानाध्यक्ष / जिला परिवहन पदाधिकारी को त्वरित कार्रवाई करने हेतु निदेशित किया गया।
4. सभी थानाध्यक्ष को सड़क दुर्घटनाओं का 48 घंटे के अंदर iRAD/eDAR पोर्टल पर शत प्रविष्टि करने हेतु निदेशित किया गया।
5. परियोजना निदेशक NHAI, मोतिहारी एवं दरभंगा / कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, मोतिहारी एव ढ़ाका/सभी कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य प्रमंडल को अपने मार्गों पर आवश्यक रोड साइनेज / रम्बल स्ट्रीप / स्पीड ब्रेक्रर लगाने एवं अन्य सुरक्षात्मक उपाये करने हेतु निदेशित किया गया।
6. परियोजना निदेशक NHAI, मोतिहारी एवं दरभंगा / कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, मोतिहारी एव ढ़ाका/सभी कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य प्रमंडल को पूर्व में दिये गए निदेशों का शत प्रतिशत अनुपालन करते हुए अनुपालन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु निदेशित किया गया।
7. शहर में जाम की समस्या से निजात हेत ई-रिक्शा/टेम्पु पड़ाव हेतु चिन्हित स्थल पर अतिक्रमण मुक्त करने हेतु नगर निमग, मोतिहारी को निदेशित किया गया।