logo

5100-5100 नगद राशि देकर मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान


बारां 17 नवम्बर। शहर के न्यू नाकाड़ो कॉलोनी स्थित ब्रिलियन्ट पब्लिक स्कूल में 5 मेधावी छात्र-छात्राओं को 51-51 सौ रूपए की राशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। निदेशक विनोद विजय ने बताया कि बाल दिवस के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार दिलीप शाह, विशिष्ट अतिथि लक्ष्मण वर्मा सागर व इंटक के पूर्व जिला अध्यक्ष नन्दलाल मीणा थे। अतिथियों ने छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त कर समाज व देश की सेवा करने का आह्वान किया। साथ ही मेधावी छात्रों से प्रेरणा लेने की सीख दी। क्रेंद्रीय विद्यालय के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक व संस्था प्राचार्य हास्य कवि मेवाराम चौधरी ने छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिये पूर्व में यह राशि घोषित की थी। इसमें जो छात्र छात्रा सत्र 2024 में सीबीएससी 12वीं कक्षा में अंग्रेजी साहित में 95 प्रतिशत से अधिक अंक लाएगा, उसे वे अपनी ओर से 51 सौ रूपए की राशि भेंट करेंगे। कार्यक्रम में प्राचार्य चौधरी ने अपनी घोषणा पूरी करते हुए 5 छात्रों रूद्र प्रताप अंग्रजी विषय में 99.96 प्रतिशत, पहल नागर, रिया शर्मा व प्रिया नागर को 99.93-99.93 प्रतिशत व पूजा जगरवाल 98.91 प्रतिशत अंक लाने पर प्रत्येक को 5100-5100 नगद राशि व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। निदेशक विनोद विजय, श्रीमती निशा विजय, अनिमेष विजय, व कृतिका विजय सहित अतिथियों ने पांचों छात्र-छात्राओं को माल्यार्पण कर तिलक लगाकर विद्यालय की ओर से मोमेंटो प्रदान किए।
इस अवसर पर छात्रा पहल नगर पुत्री बालकिशन नागर ने अंग्रेजी में उद्बोधन देकर सभी को प्रभावित किया। छात्रा ने भाषा पर अपनी इस पकड़ के लिए इसका श्रेय अपने अंग्रेजी के व्याख्याता मेवाराम चौधरी को दिया। छात्र रूद्र प्रताप, छात्रा रिया शर्मा, पूजा नागर, प्रिया नागर, अध्यापक दीपक, अध्यापिता सीमा आदि ने भी विचार व्यक्त कर प्राचार्य चौधरी के कार्य की सराहना की। संचालन प्राचार्य चौधरी व दीपक सर ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक मौजूद थे।

2
1611 views