राजकीय कन्या इण्टर कालेज में आयोजित हुआ कैरियर गाइडेंस मार्गदर्शन मेला
राजकीय कन्या इण्टर कालेज में आयोजित हुआ कैरियर गाइडेंस मार्गदर्शन मेला
मिश्रिख/सीतापुर - राजकीय कन्या इंटर कॉलेज मिश्रिख में कैरियर एवं गाइडेंस मेले का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि एसडीएम पंकज सक्सेना जी रहे। एसडीएम ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्राएं अपने कैरियर के प्रति जागरूक रहने और उन्हें आगे बढ़ने के बारे में सलाह दी। एचडीएफसी बैंक मैनेजर ने बताया कि यह ऐसी उम्र है इस समय आप जो भी बनने का ठान लेंगे, वह आप बनकर रहोगे, इसके लिए मजबूत आत्मविश्वास और तैयारी की आवश्यकता होती है। इस समय महिलाएं सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रही हैं। बस आप लोगों को सही रास्ता चुनने की जरूरत है और मंजिल तो मिल ही जाएगी। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या विनीता सिंह ,बी एल यादव प्रधानाचार्य,पूजा श्रीवास्तव प्रधानाचार्य,लक्ष्मी देवी सहायक अध्यापिका,सविता राठौर सहायक अध्यापिका, प्रीती गौतम सहायक अध्यापिका, कन्या चौरसिया सहायक अध्यापिका व छात्राएं एवं अभिभावक गण मौजूद रहे l