logo

बीहट बीरम के प्रशांत मिश्रा का बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा हुआ चयन*



*बीहट बीरम के प्रशांत मिश्रा का बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा हुआ चयन*

मछरेहटा विकासखंड की ग्राम पंचायत राज्य ग्रामीण पर्यटन स्थल बीहट बीरम के प्रशांत मिश्रा का हाल ही में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जूनियर शिक्षक पद पर चयन हुआ है।प्रशांत के इस चयन पर परिवार व गांव में अत्यधिक खुशी है तथा सभी लगातार बधाई प्रेषित कर रहे हैं।बताते चलें कि प्रशांत ने इंटरमीडिएट की शिक्षा शहर के आनंदी देवी स.वि.म.इंटर कालेज से,स्नातक की शिक्षा सेक्रेट हार्ट डिग्री कॉलेज से तथा बी.एड. की शिक्षा आचार्य नरेंद्र देव शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान से पूरी की।इसी बीच वह कई प्रतियोगी परीक्षाओं की सक्रिय तैयारी करते रहे और अपनी मेहनत,लगन व आत्मविश्वास के बल पर बिहार में चयन पाकर सभी को गौरमान्वित महसूस कराया।

7
3350 views