Delhi pradushan headlines
दिल्ली मे BSE3 डीजल और पेट्रोल वाहन बैन रहेगे, जिसमे केवल जरुरी सामान सहित एंबुलेंस को छूट दी जाएगी। पडोसी राज्यो से दिल्ली मे डीजल बसे नही आ सकती है, BS6 बस, EV, CNG बसो को छूट रहेगी, इसकी निगरानी के लिए 84 टीम रहेगी। उलंघन करने पर 20 हजार का जुर्माना, कंस्ट्रक्शन और डिमोलिशन गतिविध पर पूरी तरह रोक, जिल्ली मे सरकारी निर्माण, सडक आदि के काम जारी रहेगे, ODD Even Formula लागू करने पर कोई चर्चा नही हुई। दिल्ली सरकार द्वारा बैठक मे कहा गया है, की अगर GRAP 4 की नौबत आती है, तो कृत्रिम बारिश और आफिस टाइम बदलने को लेकर आगे बढेगी सरकार।