logo

भगतसिंह मंच डिडायच के युवाओं ने नंगे पैर उपखंड कार्यालय चौथ का बरवाड़ा पहुंचकर नरेश मीणा को रिहा करने वास्ते मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

चौथ का बरवाड़ा तहसील क्षेत्र के ग्राम डिडायच के भगतसिंह मंच के युवाओं ने आज 18 नवंबर 2024 को नंगे पैर उपखंड कार्यालय चौथ का बरवाड़ा पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।
ज्ञापन के माध्यम से देवली उनियारा निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को जल्द से जल्द रिहा करने की मांग की गई है।
साथ ही समरावता गांव को देवली उपखंड से हटाकर उनियारा उपखंड में जोड़ने, निर्दोष लोगों पर दर्ज किए गये मुकदमों को वापस लेने, समरावता ग्राम की घटना में जो भी प्रशासनिक अधिकारी शामिल है उनकी जांच कर उन पर कठोर कार्यवाही करने तथा
समरावता ग्राम में आगजनी से किसानों के द्वारा इकट्ठे किये गये पशुओं के चारे में लगी आग व घरों में लगी आग तथा मकानों में की गई तोड़फोड़ से हुए नुकसान का उचित मुआवजा सम्बन्धी मांग की गई है।
ज्ञापन देने के दौरान सैकड़ो की संख्या में डिडायच ग्राम के युवाओं के साथ अन्य उपखंड क्षेत्र के आमजन इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाते हुए उपखंड कार्यालय चौथ का बरवाड़ा पहुंचे।

24
1797 views