logo

हेड इंजरी व लकवाग्रस्त मरीज को न्यूरो फिजियोथेरेपी से मिला लाभ

कोटा। एक सड़क हादसे में 60 वर्षीय कोटा निवासी राजेश व्यास को सिर में गंभीर चोट लगी थी, जिससे उन्हें लकवा भी हो गया था। शरीर के एक भाग में कार्य करना भी बंद हो गया था। डॉ. शुभम दाधिच ने बताया कि इस अवस्था में राजेश व्यास ने उनके फिजियोथेरेपी एवं रीहैबिलिटेशन सेंटर से संपर्क किया। डॉ. दाधिच ने मैनुअल थेरेपी/इलेक्ट्रोथेरेपी एवं न्यूरो फिजियोथेरेपी की विशेष तकनीकों और नवीनतम मशीनों व व्यायामों से उनका पूर्ण रूप से उपचार किया। अब मरीज राजेश व्यास अपने दैनिक कार्य करने में पूरी तरह सक्षम हो गए हैं। घूमने, सीढ़ियाँ चढ़ने में उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं है। कुन्हाड़ी स्थित महर्षि दधिची सेंटर के संचालक डॉ. शुभम दाधिच ने बताया कि ऑर्थो और न्यूरो से संबंधित बीमारियों में यदि सही समय पर फिजियोथेरेपी पद्धति से इलाज कराया जाए तो मरीज को बहुत लाभ मिलता है। ऐसे केस में केवल दवाइयों से पूर्ण इलाज संभव नहीं होता है। न्यूरोफिजियोथेरेपी वर्तमान में बहुत कारगर साबित हो रही है। मरीजों को फिजियोथेरेपिस्ट की सलाह अवश्य लेनी चाहिए ताकि उन्हें शीघ्र और सही लाभ प्राप्त हो सके।

15
1688 views