logo

लखनऊ में अब बैंड बाजा और बारात का मौसम, इन दो दिनों में इतनी शादी, पंडितों का टोटा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सहालग का मौसम शुरू हो चुका है। दिसंबर के दूसरे हफ्ते तक तकरीबन रोजाना शादियों के शुभ मुहूर्त हैं। ज्यादातर लोग पंडितों से संपर्क करने के साथ बैंड-बाजे बुक कर चुके हैं। राजधानी लखनऊ के बाजारों में शादी को लेकर की गई तैयारी की रौनक दिखने लगी है। लोग खरीदारी में जुटे हैं। इस मौसम में सबसे ज्यादा शादियां 22 और 28 नवंबर को होंगी। पंडितों का कहना है कि इन दोनों तारीख में शादियों के लिए इतने बुलावे आ चुके हैं कि कई जगह शिष्यों को भेजना पड़ रहा है।

यूपी संस्कृत संस्थान के पूर्व कर्मकांडी प्रशिक्षक रहे पं. अनिल कुमार पांडेय का कहना है कि कई यजमान पहले से तय हैं, जिनके घरों में शादी करवाने के लिए जाते हैं। अगर कोई यजमान अचानक आता है तो शिष्यों को भेज देते हैं। वहीं, हनुमान सेतु स्थित वेद विद्यालय के वेदाचार्य पं. गोविंद कुमार शर्मा का कहना है कि इस साल शादियां बहुत हो रही हैं। ऐसे में पंडितों को पहले से तय करना सुविधाजनक रहेगा। ऐन समय पर पंडित तलाशने में मुश्किल आ सकती है।

पंडित ने दी जानकारी
पं. गोविंद कुमार शर्मा ने बताया कि महावीर पंचांग के अनुसार नवंबर में 22, 23, 24, 25, 26, 28 और 29 तारीख को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं। इसी तरह दिसंबर में 2, 3, 4, 5, 9, 10, 11, 14 और 15 तारीख को शुभ लग्नें हैं। वहीं, पं. अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि विवाह मुहूर्त के लिए उत्तरा भ्रादपद, उत्तराषाढ़, उत्तरा फाल्गुनी, रोहिणी, मृगशिरा, मूल, रेवती, हस्त, मघा, स्वाति, कृतिका नक्षत्र देखना चाहिए। स्वभाव से मृद नक्षत्र ही विवाह के लिए शुभ माने गए हैं।
हृषिकेश पंचाग के अनुसार 18 नंवबर को मृगशिरा और आर्द्रा नक्षत्र में शुभ विवाह मुहूर्त है। 26 नवंबर को हस्त नक्षत्र में विवाह हो सकता है। इसी तरह दो दिसंबर को मूल नक्षत्र में शादी हो सकती है। 9 दिसंबर को उत्तरा भाद्रपद में रात 11:56 बजे तक लग्न है। 10 दिसंबर को रेवती नक्षत्र, 13 दिसंबर को कृतिका और 15 दिसंबर को मृगशिरा नक्षत्र में विवाह की लग्न हैं।

22, 23 और 28 के ऑर्डर ज्यादा
निशातगंज में पूजन सामग्री और विवाह का सामान बेचने वाले संजय त्रिपाठी ने बताया कि 22, 23 और 28 नवंबर को विवाह के लिए लोग सामान का ज्यादा ऑर्डर दे रहे हैं। विवाह की दूसरी लग्नें भी हैं, लेकिन सबसे ज्यादा ऑर्डर इन तीन तारीखों के लिए है।

बैंड की भी एडवांस बुकिंग
भूतनाथ बाजार में हीरो अजय बैंड अजय बैंड के मास्टर विजय कुमार ने बताया कि 22 और 28 नवंबर को बैंड की ज्यादा बुकिंग है। इस दिन ज्यादा शादियां हो रही हैं। इसके अलावा 2, 4, 7, 9, 10, 11 और 13 दिसंबर के लिए भी ज्यादा बुकिंग हुई हैं। लोग किसी प्रकार की दिक्कत से बचने के लिए एडवांस बुकिंग पर जोर दे रहे हैं।

5
758 views