logo

टीम डेहरी के द्वारा नई रेल लाइन बनाने की मांग को लेकर जनसंपर्क अभियान तेज



वारिस अली वरिष्ठ पत्रकार
डेहरी ऑन सोन रोहतास

टीम देहरियंस के द्वारा कई वर्षों से की जा रही मांग को लेकर गांव-गांव जनसंपर्क अभियान करते हुए आम जनों को जगाया जा रहा है प्राप्त खबर के अनुसार
डेहरी - नासरीगंज - काराकाट -गोरारी -बिक्रमगंज -गोसालडीह -ढ़ेदगाँव कौआथ-बाभनौल- परमडीह-भटौली -नावानगर-कातिकनार -केसठ -कुरानसराय-डुमराव -सिमरी -नियाजीपुर-गंगौली - बलिया रेलवे लाइन कि माँग कि जा रही है क्योंकि इस नये रेलवे लाइन के बनने से दियारांचल से लेकर दक्षिणी बिहार के लोगो का जुड़ाव के साथ साथ बुद्ध सर्किट के साथ साथ आधा दर्जन जिलों से हो जायेगा। जबकि डेहरी के इस रेलखण्ड के निर्माण से जो लोग डेहरी से बलिया बनारस होकर करीब 7-8 घंटे मे पहुँचते हैँ उनको इस नये रेलवे लाइन से 2-3 घंटे मे पहुँच सकते है,इसके साथ हि कम दूरी तय करने से आर्थिक बोझ भी कम हो जायेगा और रेलवे को अच्छी राजस्व कि प्राप्ति भी होगी। संगठन के लोगों ने हमारे वरिष्ठ पत्रकार वारिस अली को बताया कि टीम डेहरीयंस के द्वारा रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव और स्थानीय सांसद राजा राम सिंह को भी पत्राचार करके माँग को जल्द से जल्द पूरा करने कि बात कहीं है l

0
0 views