थप्पड़ के बदले थप्पड़ः महिला टीआई ने युवक को जड़ा थप्पड़ तो जवाब में लोगों ने भी मारे थप्पड़, देखें वीडियो
टीकमगढ़। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में महिला टीआई द्वारा युवक को थप्पड़ जड़ने के बाद जमकर बवाल हो गया। गुस्साए भीड़ में मौजूद लोगों ने भी महिला टीआई को थप्पड़ पर थप्पड़ जड़ दिए। मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियों में पहले महिला टीआई मेघा गुप्ता द्वारा थप्पड़ मारने और बाद में प्रतिक्रिया स्वरूप युवक समेत भीड़ में शामिल लोगों ने भी थप्पड़ रसीद कर दिए।बता दें कि टीकमगढ़ में एक तेज रफ्तार चार पहिया अज्ञात वाहन ने 50 वर्षीय घूरका लोधी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। हादसे में मृतक के गुस्साए परिजनों ने बड़ागांव खरगपुर स्टेट हाईवे पर दरगुवा गांव के पास सड़क पर जाम लगा दिया। करीब 1 घंटे से जाम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाइश दे रही थी। इसी दौरान किसी बात को लेकर महिला टीआई मेघा गुप्ता ने भीड़ में शामिल मृतक के परिजन युवक को थप्पड़ मार दी। फिर क्या था भीड़ में शामिल युवक सहित कई लोगों ने टीआई को भी थप्पड़ मार दी, जिससे माहौल शांत होने के बजाए और बिगड़ गया। बाद में मामला किसी तरह शांत हुआ।