नगर पंचायत उपाध्यक्ष के घर लाखों की चोरी
सीतापुर छत्तीसगढ़/सुनील गुप्ता/18नवम्बर
नगर पंचायत उपाध्यक्ष के घर लाखों की चोरी
इस वक्त सीतापुर की बड़ी खबर। सूने मकान देखकर फिर चोरों ने एक बड़ी चोरी को अंजाम दिया है। 15 दिन के भीतर यह दूसरी बड़ी वारदात।
इस वक्त बड़ी खबर है कि नगर पंचायत उपाध्यक्ष परमेश्वर गुप्ता के यहां सूना मकान देखकर चोरों ने एक बड़ी चोरी को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है की लगभग 15 लाख रुपए कैश और तीन लाख रुपए के जेवरात चोरों ने उड़ा दिए। उल्लेखनीय है कि बमुश्किल 15 दिन पहले सीतापुर में सोनतराई चौक में सूने मकान में एक शिक्षक के घर में भी चोरों ने इसी तरह की घटना को अंजाम देकर लगभग छः लाख रुपए के कैश एवं जेवरात पार कर दिया था।
बताया जा रहा है कि बीती रात लगभग आठ से 11:00 बजे के बीच चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है। इसके साथ ही पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं। क्योंकि पुलिस की टीम हर दिन गश्त करती है तो फिर चोरियां इतनी बढ़ क्यों रही है ।आखिर पुलिस कर क्या रही है? अभी लगभग 2 सप्ताह पहले ही सोनतराई चौक में हुई चोरी का पुलिस पता भी नहीं लगा पाई है और इस तरह से दूसरी बड़ी चोरी का होना पुलिस की भूमिका पर सवालिया निशान खड़े करता है, जो स्वाभाविक भी है।
जानकारी मिल रही है कि पूरा परिवार एक शादी के कार्यक्रम में शामिल होने गया हुआ था इसी बीच चोरों ने छत के रास्ते घर में प्रवेश किया और इस बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने कुल रकम और जेवरात कितने पार किए हैं हालांकि अभी सही आंकड़े नहीं मिले हैं लेकिन जेवर समेत लगभग अठारह लाख रुपए के चोरी का अनुमान लगाया जा रहा है।
फिलहाल साइबर सेल की पुलिस जांच में जुटी हुई है। आगे देखना यह है कि वास्तव में कितने की चोरी हुई है ,और पुलिस इस मामले में चोरों को पकड़ने में कब तक कामयाब हो पाती है।
सीतापुर छत्तीसगढ़ से सुनील गुप्ता की रिपोर्ट