logo

कागजों में यातायात नवम्बर माह, सड़क पर टूट रहे नियम

कागजों में यातायात नवम्बर माह, सड़क पर टूट रहे नियम

अंबेडकरनगर
जनपद में यातायात विभाग द्वारा लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने और नियम तोड़ने वालों पर सख्ती करने का दावा किया जाता है, लेकिन हकीकत यह है कि वाहन चालक यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। सड़क पर बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट वाहन चालक और ओवरलोड वाहन फर्राटा भर रहे हैं। इनके लिए यातायात का कोई नियम मायने नहीं रखता, एक बाइक पर दो लोगों के बैठने की अनुमति है। दोनों के हेलमेट लगा होना चाहिए। शहर के कचहरी रोड पर पटेल नगर चौराहा की तरफ जा रही बाइक पर चार लोग बैठे दिखाई दिए।हेलमेट लगाकर बाइक चलाने को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। चौराहों पर यातायात पुलिस ने जागरूकता संबंधी साइन बोर्ड भी लगाए गए हैं, इसके बाद भी अधिकांश बाइक सवार बिना हेलमेट सड़क पर फर्राटा भर रहे हैं। सड़क सुरक्षा माह इसका मकसद वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना, लेकिन अभियान के नाम पर खानापूरी हो रही है। अभियान का आम लोगों पर असर होता नहीं दिखता। वाहनों का चालान किया जा रहा है विभाग के आंकड़े चकाचक नजर आ रहे हैं। यातायात प्रभारी जय बहादुर यादव द्वारा बताया गया यातायात नियमों के लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी के साथ यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

1
1394 views