logo

पूरे एनसीआर में प्रदूषण खतरे की घंटी पर

यूपी के कई शहरों में प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंच रहा है। आगरा में सोमवार सुबह AQI 404 पहुंच गया। प्रदूषण के चलते कई इलाकों में धुंध छाई हुई है। ताजमहल 50 फीट दूर से नहीं नजर आ रहा। पूरे शहर में पानी का छिड़काव करके प्रदूषण को कम करने को कोशिश की जा रही है।

वहीं, नोएडा का AQI 487 रिकॉर्ड किया गया है। सुबह कोहरे और स्मॉग की सफेद चादर आसमान में छाई रही। कोहरे और प्रदूषित कणों के मिलने से वायु प्रदूषण बढ़ गया है। शहर में ग्रेप-4 लागू होने पर पाबंदियां बढ़ाई जा रही हैं। स्कूल की कक्षाएं आज से ऑनलाइन चलेंगी। इसके अलावा सड़कों पर वाहनों की संख्या कम हो, इसलिए 50 प्रतिशत स्टाफ को वर्क फॉर होम दिया जा रहा है।

गाजियाबाद में भी AQI 400 के पार पहुंच गया है। लोनी में AQI 442 रिकॉर्ड किया गया। यहां लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी है। प्रशासन ने शहर में निर्माण कार्य और डीजल से चलने वाले वाहनों पर प्रतिबंध लगाया है।

0
95 views