logo

अक्षांश भारत गैस एजेंसी के मालिक की हुई उप श्रमायुक्त मुरादाबाद से वेतन न देने की शिकायत...

ग्राम हजरतनगर गढ़ी जिला संभल निवासी ऋतुराज ने उप श्रमायुक्त मुरादाबाद को दिये गए प्रार्थना पत्र में कहा हैं उसने अक्षांश भारत गैस एजेंसी स्थित डूंगरपुर अल़ीगंज रोड जिला मुरादाबाद पर वह कार्यरत था जहां पर वह सभी काम करता था

जैसे गैस सिलेंडर को प्राप्त करना, उनकी उपभोक्ताओं तक आपूर्ति करना, पैसे के लेनदेन का हिसाब रखने, व अन्य कर्मचारियों को उनके वेतन का भुगतान करना, आदि
समस्त कायों का संचालन करने का कार्य करता था तथा उसे 30000 तीस हजार रुपए
माह वेतन के रूप में भुगतान किया जाता था प्रार्थी ने उक्त गैस एजेंसी पर दिनांक
01.07. 2018 से दिनांक 31.12.2020 तक स्टाफ प्रबंधक के पद पर कार्य किया था गैस एजेंसी स्वामी ने प्रार्थी को चार माह तक उसके वेतन का भुगतान नियमित व सुचारू रूप
से किया परन्तु चार माह पश्चात दिनांक 01.07.2019 से दिनांक 30.11.2020 तक का भुगतान अर्थात 16 माह का भुगतान रुपए चार लाख अस्सी हजार का भुगतान गैस एजेंसी स्वामी द्वारा प्रार्थी को नह़ीं किया गया क्योंकि गैस एजेंसी स्वामी अशोक कुमार प्रार्थी का रिश्तेदार है इसी वजह से प्रार्थी अशोक कुमार का विश्वाश करके के वह प्रार्थी का रिश्तेदार है इसलिए वह प्रार्थी से कोई बेइमानी नह़ीं करेगा और प्रार्थी के वेतन की राशि का भुगतान कर देगा प्रार्थी लगभग 16 माह तक वीना वेतन प्राप्त किए एजेंसी पर कार्य करता रहा परंतु जब वेतन की राशि का भुगतान न किए जाने की हद हो गई तब प्रार्थी ने अपनी मजबूरी जताते हुए अपना वेतन मांगा प्रार्थी के वेतन का भुगतान न होने के कारण प्रार्थी ने कार्य करने से असमर्थयता जताते हुए कार्य करने से इनकार कर दिया तथा वेतन की बकाया राशि का भुगतान करने को कहा अशोक कुमार तब से अब तक टालमटोल करता चला आ रहा है तथा प्रार्थी की वेतन राशि का भुगतान नह़ीं कर रहा है धमकी
भी देता है के यदि प्रार्थी चुप नह़ीं बैठा और बार-बार तगादा किया तो वह प्रार्थी व उसके परिवार को गंभीर परिणाम भगतने होंगे। पीड़ित ने उप श्रमायुक्त मुरादाबाद को प्रार्थना पत्र देकर उसके वेतन का भुगतान दिलाने की गुहार लगाई है

12
2849 views