logo

श्री राम सेवा फाउंडेशन द्वारा वृद्धा आश्रम में भोजन करवाया

धरगांव , सर्वे भवन्तु सुखीनाः, सर्वे संतु निरामया
सर्वे भद्राणि पश्यंतु मा कश्चित दुःखभाग भवेत् ।।
की सोच रखकर श्री राम सेवा फाउंडेशन की स्थापन संस्था के फाउंडर समाज सेवी धनराज जैन ने की , फाउंडेशन की स्थापना होने के बाद संस्था ने प्रथम पायदान पर आगे बढ़ते हुए
श्री राम सेवा फाउंडेशन द्वारा आज करही में वृद्ध आश्रम मैं बुजुर्गों को भोजन की व्यवस्था कराई गई, एवं गाय माता को चारा पानी की व्यवस्था की गई
फाउंडेशन के फाउंडर श्री धनराज जैन ने बताया कि फाउन्डेशन का उद्देश्य आकस्मिक चिकित्सा सेवा निशक्त गरीब लोगों के समुचित भोजन एवम स्वास्थ संबंधी सेवा देना है ।फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री भास्कर जी तिवारी ने बताया कि जो गाय बूढ़ी हो गई है ,उन्हे गोशाला में भिजवाना और उनके गौ ग्रास की व्यवस्था करना हमारा लक्ष्य हे ।जीवदया के लिए भी ये संस्था प्रयासरत रहेगी। संस्था के सदस्य संजय जैन, राम पटेल , पंडित भास्कर तिवारी , बालकृष्ण कर्मा , राजेश डाकोलिया , धनराज जैन आदि सदस्य उपस्थित रहे , ओर सभी से निवेदन किया की इस पुण्य कार्य में संस्था के सदस्य बनकर पुण्य का अर्जन करे ।

32
4682 views