जिले में बिजली विभाग रिवैंप योजना के तहत 145 करोड़ रुपये की लागत से काम कर रहा है।
बदायूं। जिले में बिजली विभाग रिवैंप योजना के तहत 145 करोड़ रुपये की लागत से काम कर रहा है। कुछ स्थानों पर नई लाइन व कई जगह जर्जर तारों को दुरुस्त किया जा रहा है। इसके चलते 149 फीडरों पर इस समय काम चल रहा है।
जिले में 33 केवीए की 48 किलोमीटर लंबी लाइन नई डाली जाएगी। 11 केवीए की 1024 किलो मीटर नई लाइन बनाई जाएगी। एल्टी लाइन को भी सही किया जाएगा। इसमें 637 किलोमीटर लंबा केबिल डाला जाएगा। यह कार्य जिले के 149 फीडरों पर किया जा रहा है। शहर के अंदर जो केबिल जर्जर हो चुके हैं उन्हें बदला जा रहा है। यह पूरा कार्य विभाग को 2025 में जनवरी तक पूरा करना है।
#uppcl #mvvnl #budaunnews #budaun #budaunharpal #badaunharpal #badaunharpalnews #news @badaunharpalnews