logo

दाढ़ी कटिंग बनाने के विषय में हमारे शास्त्रों में कुछ स्पष्ट आदेश प्राप्त होते हैं आइए चर्चा करते हैं इस विषय में-:


1) प्रश्न-: किस दिन दाढ़ी कटिंग नहीं बनना चाहिए?

उत्तर-: मंगलवार रविवार और शनिवार इन तीन दिन दाढ़ी कटिंग नहीं बनना चाहिए।

2) किन तिथियों को दाढ़ी कटिंग नहीं बनना चाहिए?

उत्तर-: एकम तिथि ,षष्ठी , पूर्णिमा और अमावस्या तथा चौदस और अष्टमी
इन तिथियो को दाढ़ी कटिंग नहीं बनना चाहिए।

3) किन विशेष अवसरों पर दाढ़ी कटिंग नहीं बनना चाहिए?

उत्तर-: जिस दिन व्रत हो ,जिस दिन घर में श्रद्धा हो किसी का, जिस दिन घर में बड़ी पूजा का आयोजन किया गया हो, अपने जन्मदिन के दिन इन अवसरों पर दाढ़ी कटिंग नहीं करना चाहिए।

4) किस दिशा में मुख रखकर दाढ़ी कटिंग करना चाहिए?
उत्तर-: पूर्व दिशा या उत्तर दिशा की ओर मुख करके दाढ़ी कटिंग करने से आयु की वृद्धि होती है।

5) प्रश्न -:आपने यह सब बातें बताइए यह सब कहां लिखी हुई है कृपया प्रमाण दे।

उत्तर-: यह सब बातें वृद्ध गाग्य्र स्मृति, बृहस्पति स्मृति, श्रीपति स्मृति, राज मार्तंड, नारद स्मृति, अपरार्क, निर्णय सिंधु आदि ग्रन्थो में वर्णित है।

0
1287 views