अपराधियों का शरण स्थली बना सीधी जिला
सीधी सुरेंद्र दुबे/ मध्य प्रदेश के सीधी जिले के पुलिस की सक्रियता से खुलेआम अवैध मादक पदार्थ गाजा की खेती हो रही है और कफ् सिरफ अवैध की बिक्री हो रही है और पुलिस नाश विरोधी आभियन चलकर कुछ लोगों के विरुद्ध की है लेकिन जिस पुलिस अधिकारी के क्षेत्र में अवैध मदक पदार्थ गंज की खेती एवं कफ् सिरफ का अवैध व्यापार संचालित हो रहा था और हो रहा है तो उस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं गई l जिला पुलिस अधीक्षक एवं आईजी रीवा जांच कर
दोषियों के ऊपर कारवाई करने का पहल करेंगे क्या देखना यह होगा कि इन अधिकारियों के पहल से अपराधियों पर आंकुश लगता है कि नहीं l