logo

जैसलमेर-धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का शान

दार हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम

जैसलमेर विधायक ने जनजाति परिवार के लाभार्थियों को प्रदान किए प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत-पत्र

जनजातीय समुदाय के सशक्तिकरण के लिए मिशाल कायम करेगा ग्राम उत्कर्ष अभियान-विधायक भाटी

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का वेबकास्ट के माध्यम से हुआ लाईव प्रसारण, उत्साह से देखा लोगों ने



जैसलमेर में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला परिषद जैसलमेर के तत्वावधान में जैन उत्कर्ष भवन में आयोजित हुआ। जैसलमेर विधायक श्री छोटू सिंह भाटी ,जिला प्रमुख श्री प्रताप सिंह सोलंकी, नगर परिषद सभापति श्री हरि बल्लभकल्ला,जिला कलेक्टर प्रताप सिंह, अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुन्नीराम बागड़िया ,मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीता चौधरी, समाजसेवी सुशील व्यास की उपस्थिति में आयोजित जिला स्तरीय समारोह के दौरान अतिथियों ने जनजाति परिवारों के लाभार्थियों को आवास स्वीकृति पत्र प्रदान कर लाभान्वित किया।

बिहार के जमुई जिले से जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यक्रम का वेबकास्ट के माध्यम से लाईव प्रसारण हुआ। इस कार्यक्रम को जनजाति समुदाय के लोगों के साथ ही अन्य संम्भागियों ने उत्साह के साथ देखा।

जैसलमेर विधायक श्री भाटी ने संभागियों एवं जनजाति समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री महोदय ने भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती की जन्म शताब्दी पर जनजातीय धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान की शुरुआत कर एक नया इतिहास रचा है। उन्होंने कहा कि जनजातीय समुदाय के सशक्तिकरण के लिये केन्द्र व राज्य सरकार कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के अन्तर्गत 17 मंत्रालयों के साथ अभिशरण 25 बुनियादी सुविधाएॅ विकसित होगी। इससे जनजाति परिवारों के योजनाओं के माध्यम से उनका विकास होगा वहीं उन्हें सशक्त होने में मजबूती मिलेगी। उन्होंने जनजाति गौरव दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि यह ग्राम उत्कर्ष अभियान जनजाति परिवारों के उत्थान के लिये मील का पत्थर साबित होगा।

उन्होंने कहा कि इस अभियान के माध्यम से जिले के जनजातीय समुदाय के परिवारों के लिये विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जाकर उनका उत्थान किया जाएगा। उन्होंने इन सभी विभागों के अधिकारियों से आह्वान किया कि वे योजनाओं का प्रभावी ढंग से संचालन कर जनजाति परिवारों के विकास के लिए तनमन से कार्य करें ताकि पात्र परिवार का विकास एवं उत्थान हो।

जिला प्रमुख प्रतापसिंह सौंलकी ने भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंति पर हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि भारत सरकार ने जनजाति गौरव दिवस पर धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान की शुरुआत की है जो जनजाति समुदाय के लोगों के कल्याण के लिए बहुत ही लाभदायी सिद्व होगा। उन्होंने इस जिला स्तरीय समारोह में जनजाति परिवार के जिन लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृति-पत्र प्रदान किए उनको भी बधाई दी एवं कहा कि वे पक्के आवासों का निर्माण शीघ्र ही करावें।

नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने संम्भागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी ने बिरसा मुंडा की जयंति पर धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान की शुरुआत की है इससे जनजाति परिवारों के विकास में नई चेतना लाएगा। उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा के राष्ट्र हित के लिये किये गये बलिदान का स्मरण करते हुए उनके उच्च विचारों को जीवन में अंगीकार करने का आह्वान किया।

0
0 views