logo

सैंपलिंग पब्लिक स्कूल में आज विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

जनपद बहराइच के तहसील नानपारा क्षेत्र के अंतर्गत आज दिनांक 17/11/2024 को सैंपलिंग पब्लिक स्कूल नानपारा में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जो सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ साइंस मॉडल को जूनियर कक्षा के छात्र और छात्राओ ने तैयार किया जिसमें निम्न प्रकार के मॉडल क्रमशः हाइड्रोलिक लिफ्ट , ग्रीन सिटी, एटीएम मशीन,जेसीबी,स्मार्ट सिटी, ट्रैफिक लाइट, स्मार्ट क्रॉप प्रोटेक्शन जैसे और भी ज्ञानवर्धक मॉडल प्रस्तुत किया विज्ञान मेले की अभिभावक और शहर के गणमान्य लोगों ने खूब सराहना और प्रोत्साहना किया मॉडल को बनाने सैंपलिंग पब्लिक स्कूल के प्रबंधक, प्राचार्य अध्यापक आशुतोष श्रीवास्तव, मोहम्मद ज़ैद, मोहम्मद फैज़, शादाब ज़ैदी और अध्यापिकाओं का विशेष योगदान रहा और अंत में मेले में आए सभी लोगों का प्रबंधक रईस बेग ने धन्यवाद किया

80
26622 views