logo

प्रांत प्रतियोगिता बीवीपी


भारत विकास परिषद् हस्तिनापुर प्रान्त ने वर्ष 2024 का भारत को जानो प्रतियोगिता (प्रान्त स्तरीय) का आयोजन ट्रांसलेम अकादमी इंटरनेशनल स्कूल मवाना रोड के हॉल में 17.11.2024 को किया गया। कार्यक्रम में हस्तिनापुर प्रांत की 49 शाखाओं के अनेक प्रतिनिधियों व सदस्यों ने भाग लिया।

प्रारंभिक औपचारिकताओं व अतिथि स्वागत परंपरा के साथ कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन व दीप प्रज्वलन क्षेत्रीय महासचिव श्री अनुराग दुबलिश जी व रुड़की से पधारे श्री सतेंदर मित्तल जी क्षेत्रीय पर्यवेक्षक व अन्य सभी पधरे सभी अतिथियों द्वारा किया गया।

अपने उदबोधन में क्षेत्रीय सचिव संस्कृति श्री सतेंदर मित्तल जी ने परिषद् परिवार को भव्य कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई दी, उन्होंने प्रतिभागियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा राष्ट्र प्रथम के संकल्प का पालन करने का आवाहन किया।

कार्यक्रम में श्रीमान अनुराग दुबलिश जी (क्षेत्रीय महासचिव उत्तर मध्य क्षेत्र 1), श्रीमान शरत चंद्रा जी (क्षेत्रीय संगठन सचिव उत्तर मध्य क्षेत्र 1), श्री विनीत संगल जी (क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव उत्तर मध्य क्षेत्र 1) व श्री प्रमोद गर्ग क्षेत्रीय सचिव संस्कार, श्री आलोक भटनागर व श्रीमती लता शर्मा क्षेत्रीय सचिव के अतिरिक्त श्री मुकेश शर्मा जी (प्रान्तीय उपाध्यक्ष), श्री सरल माधव (प्रान्तीय महासचिव), श्रीमती अंशु गोयल (प्रान्तीय महिला संयोजिका) का सहयोग व सानिध्य प्राप्त हुआ।

सभा मे श्री अनुराग दुबलिश जी क्षेत्रीय महासचिव ने सभी कार्यकर्ताओं की लगन व मेहनत व कार्यक्रम के सुंदर संयोजन की प्रशंसा करी।। उन्होंने बच्चों व शिक्षकों के प्रयासों को सराहा। आपने प्रथम आने वाली सभी टीमों को अग्रिम बधाई दी व 8 दिसम्बर को मुज़फ्फरनगर में प्रान्त के प्रतिनिधित्व करने के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम अध्यक्ष की सहमति से कार्यक्रम का आरंभ किया गया।
कार्यक्रम में 20 विद्यालयों के 78 छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय महासचिव श्री सरल माधव ने किया। प्रान्तीय उपाध्यक्ष श्री मुकेश शर्मा जी ने प्रतियोगिता के इतिहास व सार्थकता पर प्रकाश डाला व सभी प्रतिभागियों को अग्रिम शुभकामनाएं दी, तत्पश्चात कार्यक्रम का संचालन श्री सुधेश शर्मा जी प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी - भारत को जानो व श्री सुशील संगल जी प्रकल्प सयोजेक व श्री पंकज अग्रवाल जी के सहयोग से संपन्न किया गया।

प्रत्येक विद्यालयों से कनिष्ठ या वरिष्ठ वर्ग में 2 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया तथा सभागार में उपस्थित विभिन्न शाखाओं के दायित्वधारियों तथा अतिथियों ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
प्रतियोगिता में प्रथम आने वाली टीम 8 दिसम्बर 2024 को मुज़फ्फरनगर में आयोजित होने वाली क्षेत्रीय प्रतियोगिता में प्रान्त का प्रतिनिधित्व करेगी।
कनिष्ठ व वरिष्ठ में प्रथम तीनो टीमों को अलग अलग ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

0
0 views