logo

रास्ते को लेकर दो पक्षों में जमकर बरसें लाठी डंडे

अलवर -राजगढ़ उपखंड क्षेत्र के ग्राम दौरान में आपस में जमकर चले लाठी-डंडे और पत्थर, दोनों पक्षों के झगड़े में 1 दर्जन से अधिक महिला-पुरुष हुए घायल, सूचना पर टहला पुलिस पहुंची मौके पर, घायलों को राजगढ़ चिकित्सालय में कराया भर्ती, जहां प्राथमिक उपचार के बाद 8 घायलों को किया अलवर रेफर, राजगढ़ चिकित्सालय में थानाधिकारी ब्रजेश सिंह तंवर और राजगढ़ पुलिस जाप्ते के साथ मौजूद, टहला थाना क्षेत्र के धौलान गांव का मामला

45
2671 views