logo

वरिष्ठ समाजसेवी सेठ मुरारी लाल अग्रवाल द्वारा बिश्नोई हॉस्पिटल का भव्य उद्घाटन संपन्न हुआ ।

कानपुर आज रविवार को स्थान 3A/ 237, आजाद नगर विष्णुपुरी नवाबगंज थाना के पास सेठ मुरारी लाल अग्रवाल द्वारा बिश्नोई हॉस्पिटल का उद्घाटन समारोह बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ । यह अस्पताल कानपुर में चिकित्सा के क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत करेगा। अस्पताल में अत्याधुनिक तकनीकों और नवीनतम उपचार पद्धतियों को अपनाया गया है। डिजिटल चिकित्सा एआई बेस्ड ट्रीटमेंट में अति आधुनिक तकनीक द्वारा इलाज की सुविधा पहली बार कानपुर एवं उत्तर प्रदेश में उपलब्ध कराई गई है। डॉ मनीष बिश्नोई ने जानकारी दी कि यह अस्पताल डिजिटल दंत चिकित्सा कॉस्मेटिक चिकित्सा फैसियल सर्जरी हेयर ट्रांसप्लांट और प्लास्टिक सर्जरी जैसी सुविधाओं के लिए जाना जाएगा। अस्पताल में डिजिटल और (एआई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) आधारित उपचार एवं विशेष ध्यान दिया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेठ मुरारी लाल अग्रवाल (वरिष्ठ समाजसेवी कार्यकर्ता), सुरेश खन्ना (वित्त मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार), अजीत सिंह पाल (राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार), नितिन अग्रवाल(राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार), महेश त्रिवेदी विधायक, अरुण पाठक एमएलसी, सुरेंद्र मैथानी विधायक, सलिल बिश्नोई प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सदस्य विधानसभा परिषद। सम्मान एवं धन्यवाद अस्पताल में आए हुए व्यक्ति विशेष डॉ उमेश पांडेय,डॉक्टर जॉय रिजवी, डॉ आरती मोहन, डॉक्टर हेमंत मोहन, हास्य अभिनेता अनु अवस्थी, डॉ शरद बाजपेई,डॉ मनीष सक्सेना, विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री राजू पोरवाल, डॉ जे एस कुशवाहा, डॉ विकास मिश्रा (IMA), एन पी उपाध्याय अस्पताल के संरक्षक महेश बिश्नोई, अवध विश्नोई, आशीष बिश्नोई, अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर मनीष बिश्नोई, रोहित बिश्नोई एवं रिशु बिश्नोई, कार्यक्रम समारोह में 500 से अधिक प्रतिष्ठित नागरिकों ने भाग लिया डॉ मनीष बिश्नोई ने अस्पताल की सुविधाओं और भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी दी और सभी आगंतुकों का धन्यवाद किया।

कानपुर आशीष पान्डेय

0
0 views