logo

बुजुर्ग को आयुष्मान कार्ड देकर अधीक्षक ने की योजना की शुरुआत

सीएचसी मुस्तफाबाद में अस्सी बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुस्तफाबाद में सीएचसी अधीक्षक ने बुजुर्ग को आयुष्मान कार्ड देकर योजना की शुरुआत की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धन्वंतरि जयंती और 9वें आयुर्वेद दिवस के मौके पर 70 वर्ष पूरे कर चुके देश के बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड के माध्यम से 5 लाख रुपये के मुफ्त इलाज की घोषणा की थी। प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुस्तफाबाद में 70 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके क्षेत्र के बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनना शुरू हो गया है। सीएचसी अधीक्षक डा.कुंवर रीतेश ने बुजुर्ग जगदीश को आयुष्मान कार्ड देकर योजना की शुरुआत की। अधीक्षक ने बताया कि क्षेत्र के 80 बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है।जिनकी आयु 70 वर्ष हो गई है, वह निःशुल्क अस्पताल से आयुष्मान कार्ड बनवाकर पांच लाख तक का इलाज मुफ्त करवा सकते है।

8
1624 views