logo

ग्राम पट्टी कमालपुर की बाग में जयगुरुदेव सत्संग समारोह का हुआ आयोजन

देव धर्म प्रचारक संस्था मथुरा के अध्यक्ष संत पंकज जी ने अपने सम्बोधन में कहा परमात्मा ने अबकी बार मनुष्य शरीर पाने का अमोलक वरदान सबको दे दिया है l गृहस्थ आश्रम में रहकर खेती, दुकान, दफ्तर का काम करते हुए थोड़ा समय भगवान के भजन, खुदा की इबादत के लिए भी निकाले l इससे आपको रोजी-रोटी में बरकत मिलेगी और आपका परलोक भी बनेगा l आप सभी के अंदर रूहानियत का खजाना भरा हुआ है l इसका भेद, इसका राज आपको प्रभु की प्राप्ति करने वाले संत महात्मा फकीर से मिलेगा l यह आत्मा -परमात्मा का गूढ़ ज्ञान है जो दुनिया की विद्या, तालीम की चोटी के ऊपर से प्रारंभ होती है l प्रभु प्राप्ति की साधना के लिए आप सभी सबसे पानू धर्म को अपने विश्वास भाव से एक-दूसरे की सेवा करें l सत्य दया कृपा अहिंसा गुणों को अपने अंदर अपनाए l साथ ही शाकाहारी बने l शराब आदि नशो का प्रत्याग करेंl आंखों में मां, बहन, बेटी की पहचान रखकर चरित्रवान रहें l
महाराज जी ने प्रभु प्राप्ति की साधना के लिए सुरत शब्द योग ( नाम- योग) का रास्ता बताकर साधना की विधि समझाइ तथा अच्छे समाज के निर्माण में सहयोग करने की अपील कियाl कार्यक्रम के बाद जन जागरण यात्रा अपने 96 में पड़ाव बैकुंठा ब्लॉक महसी के लिए प्रस्थान कर गईl आयोजन में प्रशासन का सहयोग रहा l इस अवसर पर रमाकांत चौहान, भूस्वामी मु. इकबाल प्रधान, भीखा सिंह, डॉक्टर रामचंद्र यादव, सहयोगी संगत सीतापुर के राम प्रसाद, परशुराम मौर्य, हरिद्वार सिंह, गजाधर वर्मा आदि मौजूद रहेl

1
1601 views