logo

कलेक्टर साहब! रामाकोना शराब दुकान नियमों को ताक पर रखकर हो रही संचालित

कलेक्टर साहब! रामाकोना शराब दुकान नियमों को ताक पर रखकर हो रही संचालित

रामाकोना:- ग्राम रामाकोना की शराब दुकान हमेशा से किसी न किसी मुद्दे को लेकर चर्चाओ मे है. और जब से नये शराब ठेकेदार ने ठेका लिया है तब से तो सर्वाधिक चर्चाओ मे शराब दूकान आगयी है.
ग्राम रामाकोना का एक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संघटन ने जिला कलेक्टर से निवेदन किया है की रामाकोना मे संचालित हो रही शराब दुकान नियमो को ताक पर रख कर संचालित की जा रही है. जिसमे मध्यप्रदेश आबकारी विभाग की नयी नीति की धज्जिया शराब ठेकेदार द्वारा उड़ाई जा रही है.
नयी नीति के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र मे शराब दुकान नेशनल हाईवे से तथा ग्राम की सीमा से निश्चित दुरी के अंतराल के नियमो का उलंघन शराब ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है.
तो वही निर्धारित समय सीमा पर शराब दुकान का संचालन नहीं किया जा रहे.
ऐसे कई मापदंडो का पालन शराब ठेकेदार द्वारा नहीं किया जा रहा है.
इसको लेकर सामाजिक संघटन शराब ठेकेदार पर कार्यवाही की मांग चाहता है.

20
4444 views