रक्तदान एक कोशिश के द्वारा " निशुल्क: स्वास्थ्य शिविर " सम्पन्न
रक्तदान एक कोशिश मानव कल्याण समिति के द्वारा " निशुल्क: स्वास्थ्य शिविर " का आयोजन किया गया..
संस्था के अध्यक्ष मनीष शांति पिपले की माताजी श्रीमति शांति देवी जी के हाथो से रिबिन कटवाकर शिविर का शुभारम्भ किया गया...!
इस शिविर मे डॉ अवनीश, डॉ साक्षी, डॉ रितुराज शर्मा , डॉ विपिन कुमार, डॉ पंकज कोटिया, मार्केटिंग डिपार्टमेंट से अवधेश सिंह चौहान, देवपाल लोधी व ह्रदय रोग, कैंसर रोग, पेट रोग, हड्डी रोग, दाँत रोग, शिशु रोग, मस्तिषक रोग, नि: संतान का उपचार, नाक, कान, आँख, गला, मोतियाबिंद आदि बीमारियों के विशेष डॉक्टर यहां उपलब्ध थे ...!!
शिविर मे नंदकिशोर व्यास जी के द्वारा अंगदान - देहदान की जागरूकता को लेकर स्टॉल भी लगाया गया...!
इस निशुल्क: शिविर का 200 से भी अधिक रहवासियों ने लाभ लिया...
शिविर के दूसरे दिन 30 पेशंटो की जांचो के लिए इंडेक्स हॉस्पिटल से बस आएगी और सारे पेशेंटो को लेकर जाएगी और आवश्यकता होने पर सर्जरी की जाएगी... जांचे और सर्जरी भारत सरकार की आयुष्मान योजना के तहत बिल्कुल निशुल्क: की जाएगी..!
शिविर में राजेश पिचोंडवाल जी, अम्बाराम चकोटिया जी,अमन कपोनिया जी, गजेंद्र वर्मा जी, हेमेंद्र पिपले जी, कृष्णा वर्मा,मनीष पांडे जी, दिलीप कनाड़े जी, राजेश सवनेर जी, उपाध्यक्ष मयूर नीम, पुनीत वाधवानी, कोषाध्यक्ष सोनू मिथोरिया, ममता पिपले, सचिव रक्षा गंगराडे, सविता इंगले, मीडिया प्रभारी सुनीता जयपाल, सदस्य दीपेश जैन, अमृत वर्मा, श्याम खोडे, शिवानी, ज्योति, शालिनी, रोहन आदि का विशेष योगदान रहा..!!
संस्था के अध्यक्ष मनीष शांति पिपले ने सभी सहयोगी मित्रों को धन्यवाद प्रेषित करा