logo

सिविल बार एसोसिएशन दुद्धी के पूर्व अध्यक्ष के निधन से शोक।


दुद्धी सोनभद्र (राकेश कुमार कन्नौजिया)_

सोनभद्र के दुद्धी तहसील अंतर्गत विंढमगंज थाना क्षेत्र के पतरिहा गांव निवासी एवं सिविल बार एसोसिएशन दुद्धी के पूर्व अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता ( 74 वर्ष) की शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। वह पिछले एक महीने से बीमार चल रहे थे।

दुद्धी मुंसफ कोर्ट में जीवन के अंतिम दिनों तक नियमित प्रैक्टिस करते हुए दीवानी व फौजदारी मामलों के मूर्धन्य वकील एवं सलाहकार के रूप में उन्होंने क्षेत्र में बड़ी ख्याति अर्जित की। उनकी मौत की खबर सुनते ही परिजनों सहित अधिवक्ता समुदाय में भी शोक छा गया।
आज रविवार को उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार पैतृक गांव पतरिहा में मलिया नदी स्थित श्मशान घाट पर किया गया।इसके पूर्व देर शाम से ही अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास पर शुभ चिन्तकों का तांता लगा रहा।
सिविल बार एसोसिएशन दुद्धी के पूर्व अध्यक्ष रहे विश्वनाथ गुप्ता एडवोकेट के निधन की आकस्मिक खबर जैसे ही गाँव पहुँची,सुनकर सभी स्तब्ध रह गए।

जनपद के सिनीयर अधिवक्ता एवं कानून के मूर्धन्य विद्वान के रूप में आपने जीवन का अनमोल वक्त दुद्धी में रहते हुए स्थानीय एवं समस्त क्षेत्र के नागरिकों की सेवा में समर्पित किया। महुली में पूर्व ब्लाक प्रमुख नकछेदी राम यादव ने कस्बे में पहली बार जब नब्बे के दशक में प्राइवेट नर्सरी स्कूल की नींव बैंक वाले भवन में रखी तब आप को ही इसका प्रबंधक बनाया गया था। शैक्षिक गतिविधियों के साथ- साथ समाज में दर्पण बनकर बहुतों को सवारने का काम किया। थोड़े कड़क मिजाजी, होने के वावजूद लोगों के दिलों पर राज कर आज इस दुनिया से रुख्सत हो गए।अपने पीछे पत्नी,एक बेटी समेत चार बेटे, बहुओं से भरा पूरा परिवार छोड़ गए।

102
2806 views