logo

वारी एनर्जी का सोलर पावर शोरूम सेंटर खुला*

रांची।वारी एनर्जी लिमिटेड के सोलर पावर शोरूम सेंटर का उद्घाटन माननीय डॉ सुनील बर्मन जी के द्वारा किया गया | इस स्टोर में वारी सोलर एनर्जी के सारे उत्पाद उपलब्ध कराए गए हैं | इस स्टोर में एक ही जगह पर बिजली उपभोक्ताओं के लिए घरेलू, व्यापारी, औद्योगिक एवं विभिन्न संस्थाओं के लिए कंप्लीट सोलर समाधान उपलब्ध है| इस अवसर पर वारी एनर्जी के झारखंड हेड कुंदन कुमार, फ्रेंचाइजी हेड निशिकांत प्रसून, फ्रेंचाइजी पार्टनर एस पी एंटरप्राइजेज से संजय चौधरी, सुनील चौधरी ,सुजीत चौधरी, पंकज चौधरी एवं शहर के गण मान्य व्यक्ति उपस्थित थे|

10
4324 views