logo

नरेश मीणा की रिहाई को लेकर मीणा समाज का उग्र प्रदर्शन, कहा- DM, SP पर कार्रवाई नहीं हुई तो सरकार की फिल्म बना देंगे

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के मतदान के दिन देवली उनियारा में SDM को थप्पड़ मारने वाले नेता नरेश मीणा की रिहाई की मांग तेज हो गई है. शनिवार को राजस्थान के कई जिलों में मीणा समाज के लोग सड़कों पर उतर आए. लोगों ने नरेश मीणा को रिहा करने की मांग की. टोंक, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर सहित कई अन्य जिलों से मीणा समाज के प्रदर्शन की खबर सामने आई है. बूंदी में मीणा समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट पर उग्र प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों में नोंकझोंक भी हुई. आक्रोशित लोगों ने कलेक्ट्रेट के बाहर जाम भी लगाया.

प्रदर्शन को लेकर भारी पुलिस बल तैनात

प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. मीणा समाज ने सरकार को चेतावनी दी है कि एसडीम द्वारा चुनाव का बहिष्कार होने के बावजूद भी मतदान करवाया गया और नरेश मीणा को उकसाया गया. ऐसे SDM के खिलाफ बर्खास्त की कार्रवाई की जाए तथा क्षेत्र में खराब हुए मोहाल का जिम्मेदार कलेक्टर, एसपी है, जिनके खिलाफ भी कार्रवाई हो. उन्होंने कहा कि यदि सरकार द्वारा मांगें नहीं मानी गई तो यह तो अभी यह ट्रेलर है हम भजनलाल सरकार और केंद्र सरकार की फिल्म बना देंगे.
News update.. 16/11/2024.


50
4644 views