logo

ब्लैकमेल कर महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला पकड़ रहा तूल, पीड़िता महिला ने एसपी की चौखट पर पहुंचकर लगाई न्याय की गुहार


महराजगंज/रायबरेली: कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 14 सितंबर 2024 की रात एक व्यक्ति द्वारा एक महिला के घर में घुसकर उसे ब्लैकमेल कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाकर जबरदस्ती महिला को गिराकर उसके साथ मुंह काला करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के बाद मामला स्थानीय कोतवाली भी पहुंचा था किंतु यहां महिला की एक न सुनी गई और उल्टा उसे व उसके पति को ही डांट डपट कर मामले में सुलह समझौता करने का पुलिस दबाव बनाने लगी। पीड़िता महिला ने न्याय न मिलता देख पुलिस अधीक्षक रायबरेली की चौखट पर पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई, जहां न्याय प्रिय पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने मामले का संज्ञान लेते हुए संबंधित कोतवाली को फोन कर अभियोग पंजीकृत करने के निर्देश दिए हैं।
आपको बता दें कि, मामला महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है जहां बीते 14 नवंबर 2024 की रात लगभग 11:00 बजे एक युवक एक महिला के घर पहुंच कर उसके पति के बारे में पूछताछ करने लगा। जब महिला ने अपने पति को कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए डलमऊ जाने की बात कही तो आरोपी युवक महिला का हाथ पड़कर अंदर खींच ले गया, जहां एक वीडियो दिखाते हुए उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और उसके बाद उस महिला को खुद के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए विवश करने लगा।
पीड़िता महिला का आरोप है कि, इसी दौरान आरोपी युवक ने उसका हाथ खींच कर जमीन पर गिरा दिया, उसके बाद उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया तथा आरोपी युवक ने उसका भी वीडियो बना लिया, इससे पहले भी आरोपी द्वारा महिला का एक वीडियो और बनाया गया है, जिसे दिखाकर वह महिला को बार-बार ब्लैकमेल कर रहा था।
पीड़िता महिला का आरोप है कि, कोतवाली महराजगंज पुलिस द्वारा उसके व परिवार के ऊपर जबरदस्ती दबाव बनाकर मामले में सुलह समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा है, और मुझे जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

145
7917 views