गांव में पक्की रोड नहीं समस्या से जूझ रहे ग्रामीण
सपोटरा: आजादी के बाद से बुकना की डोंगरी गांव में पक्की सड़क नहीं बनाई गई है। दलदल में से निकलने को मजबूर हैं ग्रामीण
दरअसल बुकना की डोंगरी गांव के लोग आज भी बुनियादी समस्याओं से जूझ रहे हैं।ग्रामीण प्रशासन की सेवाओं से वंचित रहकर दलदल में से निकलने को मजबूर हैं। गांव के किसी व्यक्ति के बीमार होने पर एम्बुलेंस तक नही पहुच पाती
डोंगरी गांव वासी कई बार शासन व प्रशासन के अधिकारियों के पास समस्या को लेकर पहुंचे हैं, लेकिन विकास के नाम पर गांव शासन के नक्शे में कोसों दूर है। ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के वक्त राजनैतिक लोग वादा करके चले जाते हैं, गांव के सरपंच ने भी चुनाव होने से पहले लोगों को भरोसा दिलाया था कि हम गांव में विकास लाएंगे।
6 किलोमीटर सड़क के लिए तरस रहे ग्रामीण
डोंगरी गांव के ग्रामीण सालों से 6 किलोमीटर सड़क बनने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन आज दिन तक ये सड़क नहीं बन पाई है. ग्रामीणों का कहना है कि चाहे बीजेपी हो या कांग्रेस, दोनों राजनीतिक दलों से उन्हें सिर्फ आश्वासन मिला है, लेकिन आज तक यहां पर ये 6 किलोमीटर की सड़क किसी ने नहीं बनवाई।