देवरिया: हत्या और लूटकांड में अपनों पर गहराया पुलिस का शकवाद
लार। कस्बे में दिनदहाड़े घर में घुसकर महिला की हत्या कर लूट के मामले में एसओजी व पुलिस टीम चौथे दिन भी बदमाशों की तलाश में बिहार के बार्डर इलाके व लार में डेरा डाले रही।मामले में पड़ोस के बीस से अधिक घरों के महिला पुरुष से पूछताछ की गई। करीबियों के साथ अब अपनों के तरफ पुलिस का शक गहरा रहा है। पुलिस का दावा है कि घटना के करीब है। जल्द ही खुलासा कर सकती है। उधर महिला के पति व बेटों ने भी जल्द पर्दाफास की मांग की है। वारदात का खुलासा नहीं होने से व्यसाइयों में आक्रोश है। नगर के शास्त्रीय नगर वार्ड निवासी घनश्याम गुप्ता किराना व्यवसायी हैं। बुधवार को परिवार के सदस्य अपने काम से बाहर थे। पत्नी चन्द्रावती देवी घर में अकेली थी। इसी बीच घर में घुसे अज्ञात बदमाशों ने सिर में धारदार हथियार से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया। आरोप है कि इसके बाद छत के दूसरे तल पर रखे अलमारी से नकद दस लाख रुपये और जेवरात लूट फरार हो गए। मामले की छानबीन करते हुए शुक्रवार की देर शामपुलिस पड़ोस के बीस से अधिक घरों के पुरुष महिला से घंटों पूछताछ की। इस दौरान अहम जानकारी हाथ लगी है।सूत्रों की मानें तो करीबियों के साथ अपनों पर पुलिस का शक गहरा रहा है। शनिवार से पुलिस इस बिंदु पर भी जांच शुरू कर घटना की तह तक पहुंचने में लगी है। वहीं बदमाशों की तलाश में बिहार के गुठनी थाना क्षेत्र के कई गांवों में छापेमारी की। सीओ दीपक शुक्ला ने बताया कि महिला की हत्या मामले में पुलिस और एसओजी टीम लगी हुई है। कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। घटना के करीब पहुंच चुके हैं। जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।