कौशाम्बी में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी नवनिर्मित मूरतगंज बस स्टॉप की बिल्डिंग,हैंडओवर के पहले ही टूटी टाइल्स, धंसी इंटरलॉकिंग
कौशाम्बी।
यूपी के कौशाम्बी जिले में योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को अधिकारी और ठेकेदार पलीता लगाने से बाज नहीं आ रहे है,लाख कोशिशों के बावजूद विभागों में बैठे अधिकारी और ठेकेदार के चलते भ्रष्टाचार पर लगाम नहीं लग पा रही है और इसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ता है।
ताजा मामला नगर पालिका परिषद के मूरतगंज बस स्टॉप की बिल्डिंग का है जहा के निर्माण में कार्यदायी संस्था बड़ा खेल कर रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिल्डिंग के हैंडओवर और उद्घाटन से पूर्व ही ठेकेदार द्वारा लगाई गयी टाइल्स जगह जगह से टूट गयी है। इसके साथ ही पानी के लिए लगाई टोटियां भी खराब हो चुकी है। साथ ही पुरानी ईटों से दीवारों का निर्माण कराकर उसे प्लास्टर करा दिया गया है इसके अलावा ठेकेदार पर सबमर्सिबल की बोरिंग भी क्षमता से कम कराने का आरोप है। जिसके चलते गंदा पानी आ रहा है।वहीं इन सब निमार्ण कराने के बाद ठेकेदार आधा-अधूरा काम छोड़कर फरार चल रहा है,जिसे लेकर बस स्टॉप पर तैनात बाबू समेत स्थानीय लोगों में आक्रोश है।लोगो ने इस मामले की शिकायत परिवहन निगम के अधिकारियों से की है।
मूरतगंज बस स्टॉप हाइवे पर स्थित है,यह अभी तक पुराने और जर्जर भवन में संचालित हो रहा था।इसकी वजह से यात्रियों समेत तैनात कर्मचारियों को समस्या हो रही थी।जगह नहीं होने के कारण बहुत ही कम रोडवेज बसों का ठहराव हो रहा था। अन्य यात्री सुविधाओं का भी अकाल था। कई बार शिकायत के बाद परिवहन निगम ने उसी स्थान पर बस स्टॉप की नई बिल्डिंग को बनाने का निर्णय लिया।
शासन से स्वीकृति मिलने पर लगभग 86 लाख की लागत से निर्माण का टेंडर हुआ। कार्थदायीं संस्था ने इसी साल फरवरी में निर्माण शुरू किया। आरोप है कि ठेकेदार निर्माण में मानक की अनदेखी कर रहा है। जिसके चलते उद्घाटन से पूर्व ही ठेकेदार द्वारा लगाई गयी टाइल्स जगह-जगह से टूट गयी है। इसके साथ ही पानी के लिए लगाई टोटियां भी खराब है। साथ ही पुरानी ईटों से दीवारों का निर्माण कराकर उसे प्लास्टर करा दिया गया है इसके अलावा ठेकेदार पर सबमर्सिबल की बोरिंग भी क्षमता से कम कराने का आरोप है। जिसकी वजह से गंदा पानी आ रहा है। वहीं इन सब निमार्ण कराने के बाद ठेकेदार आधा-अधूरा काम छोड़कर फरार चल रहा है, जिसे लेकर बस अड्डे में तैनात बाबू समेत स्थानीय लोगों मेंआक्रोश है। लोगों ने सम्बंधित विभाग के अधिकारियों सहित जिलाधिकारी से मामले को संज्ञान में लेकर भ्रष्ट ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
नगर पालिका परिषद भरवारी के मूरतगंज वार्ड के सभासद प्रतिनिधि विराट गुप्ता का कहना है कि सरकार लोगों की सुविधाओं के लिए लाखों रूपये खर्च कर रही है। पर बस स्टॉप की बिल्डिंग के निर्माण में लगा ठेकेदार सिर्फ़ अपनी जेब भरने के लालच में मानक को ताक पर रख निर्माण कराया है। जिसका आलम यह है कि यह उद्घाटन के पहले ही दुर्दशा का शिकार होता दिखाई दे रहा है। जिला प्रशासन सहित विभागीय अधिकारियों को इसकी जांच करनी चाहिए।